धमतरी : देमार गांव में नाला पाटने वाले भूमाफिया पर प्रशासनिक बुलडोजर चला है. धमतरी तहसीलदार ने सोमवार को कार्रवाई की. धमतरी रायपुर के बीच पड़ने वाले देमार गांव में मेन रोड के किनारे कई एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई है. इतना ही नहीं इस प्लाट को रोड से जोड़ने के लिए नाले को ही पाट दिया गया और एप्रोच रोड बना दिया गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. धमतरी कलेक्टर ने इस मामले में जरुरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है.
ईटीवी भारत की खबर का असर, प्रशासन ने दोबारा खोला नाला, भूमाफिया ने पाटकर बनाई थी सड़क - Action against land mafia - ACTION AGAINST LAND MAFIA
Action against land mafia ईटीवी भारत ने बेमेतरा के देमार गांव में भूमाफिया के गजब कारनामे को लेकर खबर प्रकाशित की थी. जिसमे धमतरी के देमार गांव में भूमाफिया ने कई एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की.इसके बाद इस प्लाट को रोड से जोड़ने के लिए नाले को पाटकर एप्रोच रोड बना दिया था. इस जगह पर आवासीय प्लाट काटकर बेचने की तैयारी है.जो एक अवैध काम है.खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने नाले को पाटकर बनाई गई सड़क को तोड़ दिया है. drain reopened after digging road
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 20, 2024, 7:38 PM IST
नाले को पाटकर बना दिया था रोड :इस अवैध प्लाट को मेन रोड से जोड़ने के लिए नाले को पाट कर एप्रोच रोड बना दिया गया. नाले के पट जाने से बरसात का पानी रुकता और पास के गांवों में जलभराव होता.भूमाफिया की इस मनमानी पर न तो देमार पंचायत कुछ आपत्ति कर रहा था. ना ही राजस्व विभाग कोई एक्शन ले रहा था.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर :ईटीवी में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन का नींद टूटी.जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की.प्रशासन की कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मच गया है. इस मामले में धमतरी कलेक्टर ने कहा कि यह बात संज्ञान में आई थी. तहसीलदार ने नोटिस देकर फिर से नाले को खोल दिया गया है. भविष्य में इस तरह की परेशानी ना हो उसके लिए कहा गया है. अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.जरुरत पड़ी तो एफआईआर भी होगी.