पटना: महागठबंधन की जन विश्वास रैली में लाखों की संख्या में समर्थकों का जुटान हो रहा है.राजद समर्थकों का पटना आने का सिलसिला जारी रहा. पटना स्थित पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के आवास पर भी हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे, जिनके लिए खाने-पीने के साथ गीत-संगी की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कार्यक्रम को बंद करा दिया. कार्यक्रम बंद होने से समर्थकों में निराशा देखी गई.
राजद समर्थकों का पटना में जुटान: पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के सरकारी आवास पर राजद के समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. जितेंद्र राय ने समर्थकों के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी थी. समर्थक भोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे, लेकिन रात 10 बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोक दिया गया. वहीं कई गाड़ियों का चालान काटे जाने की बात भी सामने आई.
प्रशासन ने दिखाई सख्ती: दरअसल रात 10 बजे के बाद राजधानी में गाने-बजाने पर रोक है, इसी नियम का पालन कराते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम को बंद कराया. हालांकि पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है, जो कानून बना है, उसका वो पालन करेंगे. इसके साथ ही गाड़ियों का चालान काटे जाने पर भी उन्होंने कहा कि गलत साइड पार्किंग के वजह से चालान काटी गई, जिसमें कुछ गलत नहीं है.