बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन विश्वास रैली में आए राजद समर्थकों को निराशा, प्रशासन ने बंद कराया सांस्कृतिक कार्यक्रम

Jan Vishwas Rally: पटना में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैली होने वाली है. इसको लेकर राजद समर्थकों का जुटान हो रहा है. समर्थकों के स्वागत के लिए पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे प्रशासन की तरफ से बंद करा दिया गया.

जन विश्वास रैली
जन विश्वास रैली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 8:05 AM IST

पूर्व मंत्री जितेंद्र राय

पटना: महागठबंधन की जन विश्वास रैली में लाखों की संख्या में समर्थकों का जुटान हो रहा है.राजद समर्थकों का पटना आने का सिलसिला जारी रहा. पटना स्थित पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के आवास पर भी हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे, जिनके लिए खाने-पीने के साथ गीत-संगी की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कार्यक्रम को बंद करा दिया. कार्यक्रम बंद होने से समर्थकों में निराशा देखी गई.

राजद समर्थकों का पटना में जुटान: पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के सरकारी आवास पर राजद के समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. जितेंद्र राय ने समर्थकों के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी थी. समर्थक भोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे, लेकिन रात 10 बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोक दिया गया. वहीं कई गाड़ियों का चालान काटे जाने की बात भी सामने आई.

प्रशासन ने दिखाई सख्ती: दरअसल रात 10 बजे के बाद राजधानी में गाने-बजाने पर रोक है, इसी नियम का पालन कराते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम को बंद कराया. हालांकि पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है, जो कानून बना है, उसका वो पालन करेंगे. इसके साथ ही गाड़ियों का चालान काटे जाने पर भी उन्होंने कहा कि गलत साइड पार्किंग के वजह से चालान काटी गई, जिसमें कुछ गलत नहीं है.

कई दिग्गज जन विश्वास रैली में होंगे शामिल: बता दें कि जन विश्वास रैली में महागठबंधन के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने जा रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी भी रैली में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं रैली के लिए आए कई गाड़ियों का नियम पालन नहीं करने पर चालान भी काटा जा रहा है.

"रैली अभी शुरू हुई है. समय बीतने के साथ इस रैली की भीड़ पूरे पटना में दिखेगी. अभी लोग घर से निकलना शुरू किए हैं. यह रैली सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ देगी. ये 17 महीने बनाम 17 साल है, तेजस्वी यादव ने कुछ ही महीनों में बहुत अच्छा काम किया, जिससे लोगों में विश्वाव बढ़ गया है. समर्थकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन प्रशासन का था कि नहीं होना चाहिए तो हमलोग बंद कर दिए. कानून से बड़ी कोई चीज नहीं है. हमलोग नियम के हिसाब से काम करेंगे."-जितेंद्र राय, पूर्व मंत्री

ये भी पढ़ें:महागठबंधन की जन विश्वास रैली आज, लालू यादव-राहुल गांधी भरेंगे मंच से हुंकार, जानें कौन-कौन से नेता होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details