हल्द्वानी: तहसील प्रशासन ने सरकारी पैसा हड़पने वाले 22 बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ये बड़े बकायेदार लंबे समय से सरकारी राजस्व का करोड़ो रुपया दबाकर बैठे हैं. जिसके बाद अब प्रशासन ने करोड़ों के बकायेदारों की सूची जारी कर तहसील सहित शहर के अन्य कार्यालय में चस्पा कर दी है. इसके अलावा बकाया न देने वाले लोगों की संपत्ति की भी कुर्क और नीलामी की कार्रवाई की जाएगी.
बड़े बकायेदारों की खैर नहीं, तहसील प्रशासन ने जारी की सूची, कुर्क होगी संपत्ति - ACTION AGAINST DEFAULTERS
तहसील प्रशासन ने बकायेदारों पर सख्त एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके बाद बकाया जमा ना करने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 26, 2024, 8:30 AM IST
|Updated : Oct 26, 2024, 9:02 AM IST
तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन ने सरकारी राजस्व बकाया के खिलाफ अभियान चलाकर राजस्व वसूली की कार्रवाई शुरू कर दिया है. जिसके सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष में 10.50 करोड़ की वसूली के सापेक्ष अब तक रिकॉर्ड तोड़ 6 करोड़ वसूली कर ली है. फिलहाल ऐसे 22 बड़े बकायदार हैं जो आबकारी विभाग, सेल टैक्स, बैंक के अलावा विभिन्न विभागों की रकम दबाये बैठे हैं. इन बकायादारों को पूर्व में भी नोटिस जारी राजस्व जमा करने के लिए कहा गया है.
लेकिन उनके द्वारा अभी तक बकाया राशि जमा नहीं की गई है. तहसील प्रशासन सख्ती से वसूली कर रहा है. तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि तहसील प्रशासन अपने वसूली के लक्ष्य प्राप्ति से आगे है. जल्द ही शहर के सभी बकायदारों से वसूली की जाएगी. इसके अलावा बकाया न देने वाले लोगों की संपत्ति की भी कुर्क और नीलामी की कार्रवाई करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य वाकदारों को भी नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि समय रहते बकाया राशि जमा कर दें. अन्यथा उनके खिलाफ भी आरसी की कार्रवाई कर संपत्ति जब्त और कुर्क की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-तहसील में बकाया पैसा जमा ना करना बकायेदार को पड़ा भारी, राजस्व टीम ने दबोचा