हजारीबाग: जिले के रजिस्ट्री ऑफिस में अपर समाहर्ता ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. बताया जाता है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि जमीन रजिस्ट्री में काफी अनियमितता हो रही है. नियमों को ताक पर रखकर रजिस्ट्री की जा रही है. इसी सूचना पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने करीब 2 घंटे तक कार्यालय का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में रजिस्ट्री में प्रतिबंधित सूची में दर्ज जमीन की भी रजिस्ट्री की गई है. इतना ही नहीं फर्जी खतियान बनाकर रजिस्ट्री की भी शिकायत अपर समाहर्ता को मिली थी. इसी आलोक में यह औचक निरीक्षण किया गया है.
औचक निरीक्षण के बाद अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि अनियमितता की शिकायत आई थी. इसी आधार पर यह औचक निरीक्षण किया गया है.