झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में अपर समाहर्ता ने किया रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत - Hazaribag registry office - HAZARIBAG REGISTRY OFFICE

Hazaribag registry office Inspection. हजारीबाग में लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायत के बाद अपर समाहर्ता ने रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. प्रशासन को नियमों की अनदेखी कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

Hazaribag registry office Inspection
हजारीबाग रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण करते अपर समाहर्ता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 1:55 PM IST

हजारीबाग: जिले के रजिस्ट्री ऑफिस में अपर समाहर्ता ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. बताया जाता है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि जमीन रजिस्ट्री में काफी अनियमितता हो रही है. नियमों को ताक पर रखकर रजिस्ट्री की जा रही है. इसी सूचना पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने करीब 2 घंटे तक कार्यालय का निरीक्षण किया.

हजारीबाग रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण (ईटीवी भारत)

निरीक्षण के दौरान पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में रजिस्ट्री में प्रतिबंधित सूची में दर्ज जमीन की भी रजिस्ट्री की गई है. इतना ही नहीं फर्जी खतियान बनाकर रजिस्ट्री की भी शिकायत अपर समाहर्ता को मिली थी. इसी आलोक में यह औचक निरीक्षण किया गया है.

औचक निरीक्षण के बाद अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि अनियमितता की शिकायत आई थी. इसी आधार पर यह औचक निरीक्षण किया गया है.

पूरे झारखंड में इन दिनों जमीन रजिस्ट्री को लेकर घोटाला चल रहा है. इसमें कई बड़े अधिकारी भी फंस चुके हैं. ऐसे में यह औचक निरीक्षण काफी अहम माना जा रहा है. औचक निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्री कार्यालय के आसपास सक्रिय दलाल भी भाग निकले. घंटों बाद जब अधिकारी औचक निरीक्षण के बाद बाहर निकले तो तरह-तरह की बातें होने लगीं.

यह भी पढ़ें:बुलेट पर बैलेट वाली जगह का निरीक्षण, एसएसपी ने खुद लिया शहर का जायजा

यह भी पढ़ें:एसपी ने किया दियारा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण, कहा- अपराधियों को चिन्हित कर भेजा जा रहा जेल - Polling booths inspection

यह भी पढ़ें:देवघर बासुकीनाथ फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध, लगाया अनियमितता का आरोप - Deoghar Basukinath four lane road

ABOUT THE AUTHOR

...view details