चित्तौड़गढ़.जाली अंक तालिका पेश करके चुनाव लड़ने वाली महिला को न्यायालय ने दोषी मानते हुए 5 साल के कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही मिथ्या तथ्य पेश करने पर परिवादी के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेगूं पीयूष जैलिया ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया है.
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के अभियोजन अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला वर्ष 2015 के चुनाव का है. पंचायत राज चुनाव के दौरान ठुकराई ग्राम पंचायत के सरपंच पद के चुनाव के लिए दुर्गाबाई ने नामांकन पर्चा भरा था. चुनाव में अभ्यर्थी के लिए आठवीं पास होना जरूरी था. नामांकन पर्चे में दुर्गा देवी की ओर से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट पेश की गई और चुनाव लड़ा गया.