शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के चलते तीन आईएएस की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है. ऐसे में इन तीनों आईएएस अधिकारियों के विभागों का अतिरिक्त कार्यभार पांच आईएएस अधिकारियों को दिया गया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.
5 IAS को अतिरिक्त कार्यभार
मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक उद्योग विभाग निदेशक राजेश कुमार प्रजापति का कार्यभार आईएएस अधिकारी यूनिस खान को सौंपा गया है. इसी तरह से निदेशक एनर्जी हरिकेश मीणा का कार्यभार शुभकरण सिंह को सौंपा गया है. वहीं, मीणा के पास हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक का भी कार्यभार है. जिसका अतिरिक्त कार्यभार अरविंदम चौधरी को सौंपा गया है. मीणा के पास एचपी पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का भी कार्यभार था, जिसका अतिरिक्त कार्यभार आशीष सिंहमार को सौंपा गया है. वहीं, राघव शर्मा के पास ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग का कार्यभार था, जिसका अतिरिक्त कार्यभार दुनीचंद राणा को सौंपा गया है.