हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनावों के चलते 5 IAS अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, आदेश जारी - Additional Charge to Five IAS

Additional Charge to Five IAS officers: हिमाचल प्रदेश के तीन आईएएस अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी पर जाने से पांच आईएएस अधिकारयों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इस बारे में मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Additional Charge to Five IAS officers
Additional Charge to Five IAS officers

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 6:48 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के चलते तीन आईएएस की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है. ऐसे में इन तीनों आईएएस अधिकारियों के विभागों का अतिरिक्त कार्यभार पांच आईएएस अधिकारियों को दिया गया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

5 IAS को अतिरिक्त कार्यभार

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक उद्योग विभाग निदेशक राजेश कुमार प्रजापति का कार्यभार आईएएस अधिकारी यूनिस खान को सौंपा गया है. इसी तरह से निदेशक एनर्जी हरिकेश मीणा का कार्यभार शुभकरण सिंह को सौंपा गया है. वहीं, मीणा के पास हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक का भी कार्यभार है. जिसका अतिरिक्त कार्यभार अरविंदम चौधरी को सौंपा गया है. मीणा के पास एचपी पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का भी कार्यभार था, जिसका अतिरिक्त कार्यभार आशीष सिंहमार को सौंपा गया है. वहीं, राघव शर्मा के पास ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग का कार्यभार था, जिसका अतिरिक्त कार्यभार दुनीचंद राणा को सौंपा गया है.

5 आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार के आदेश जारी

1 जून को होंगे चुनाव

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव पर मतदान होना है. जिसके चलते कई अधिकारियों की ड्यूटी चुनावों में लगाई गई है. ऐसे में चुनावों के दौरान अधिकारियों के विभागों का अतिरिक्त कार्यभार अन्य दूसरे अधिकारियों को सौंपा जा रहा है, ताकि इन विभागों के नियमित कार्यों में किसी तरह की अड़चन न आए और न ही प्रदेश की जनता को चुनावों के चलते परेशानियों का सामना करना पड़े. इसलिए तीन आईएएस के विभागों का अतिरिक्त कार्यभार पांच आईएएस अधिकारी संभालेंगे.

ये भी पढ़े:IPS भगत सिंह ठाकुर ने संभाला SP विजिलेंस का अतिरिक्त कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details