चंडीगढ़: शुक्रवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त के चचेरे भाई युवराज दत्त ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. इनके साथ एडवोकेट गोविंद दास रंगा और उनकी पत्नी मेमो देवी, पूर्व कांग्रेस नेता अनिल शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है.
युवराज दत्त आप पार्टी में शामिल: आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद युवराज दत्त ने कहा "आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर मैं पार्टी से जुड़ा हूं. मैं चाहता हूं कि यहां आकर लोगों के लिए और अच्छा काम कर पाऊं. मेरी सोच आम आदमी पार्टी की सोच से मिलती है. हम अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. लोगों की सेवा करने के लिए ही मैं यहां आया हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसको ईमानदारी से निभाऊंगा."