नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा में काम में लापरवाही बरतने पर 19 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इन पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल से लेकर एएसआई तक शामिल हैं. डीसीपी प्रशांत गौतम ने काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेकर लापरवाही छोड़ने के लिए कहा है. डीसीपी ने जिले के 19 पुलिस कर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया. इन पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल से लेकर एएसआई तक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
थाना एरिया में क्राइम ग्राफ बढ़ा
बताया जा रहा है की जिस थाना एरिया में क्राइम ग्राफ बढ़ा है, वहां के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. सबसे ज्यादा सीमापुरी थाने के पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. दूसरे नंबर पर जगतपुरी थाना है जहां के चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. इसके अलावा विवेक विहार और आनंद विहार थाने के दो-दो पुलिस कर्मियों को लाइन में भेजा गया है. इसके साथ ही शाहदरा थाने के तीन पुलिसकर्मी और एम एस पार्क थाने के तीन पुलिसकर्मीयो को लाइन हाजिर किया गया है.
कार्रावाई पहले भी हो चुकी है