कोंडागांव में सलाखों के पीछे पहुंचा इंरस्टेट थीफ, 20 लाख के जेवरात बरामद - Action On Thief In kondagaon - ACTION ON THIEF IN KONDAGAON
कोंडागांव पुलिस ने बयानार में जेवर व्यापारी का गहनो से भरा बैग चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उठाईगिरी करने वाले गिरोह के एक चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 20 लाख रुपए के जेवर और नकद पुलिस ने बरामद किए हैं. गिरोह के दो अन्य चोरों का सुराग लगाने में पुलिस जुट गई है.
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोंडागांव : बयानार साप्ताहिक बाजार में 11 जून 2024 को हुए गहनों की चोरी के केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जेवर व्यापारी का बैग पार करने वाले गिरोह के 1 चोर को धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़ गए चोर के पास से तकरीबन 20 लाख के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और बाइक जब्त की है. पुलिस चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है.
बयानार साप्ताहिक बाजार में गहनों की चोरी : कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, "11 जून 2024 को कोंडागांव के ज्वेलरी व्यापारी राकेश जैन ने बयानार थाना में आकर जेवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. व्यापारी राकेश जैन ने बताया कि वे बयानार थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में व्यापार करने गए थे. जब बाजार से व्यापार कर शाम 4 बजे अपना सामान समेट कर गाड़ी में रख रहे थे, तभी चोरों ने मौका देखकर गाड़ी में रखे एक सोने चांदी से भरी हुई पेटी उठाकर मौके से फरार हो गए. व्यापारी राकेश जैन को चोरी की भनक लगते ही उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बयानार पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर इस चोरी की छानबीन शुरु की."
"बयानार थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार से चोरी के मामले में 3 आरोपियों में से 1 की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनपुट के आधार पर पुलिस चोरों को ढूंढती हुई भीमखोज जिला महासमुंद पहुंची. वहां छापामारी करते हुए पुलिस ने चोरी में शामिल 3 आरोपियों में से 1 आरोपी सचिन ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस ने चोरी किए गए लगभग 20 लाख जुमले के सामान जब्त किए हैं. इसमें सोने-चांदी के जेवर, करीब 6 लाख की नकदी और एक बाइक शामिल हैं." - वाय अक्षय कुमार, एसपी, कोंडागांव
गिरोह के अन्य चोरों की तलाश जारी : पुलिस को आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला है कि सभी आरोपी भीमखोज महासमुंद जिले के ही निवासी हैं. पूछताछ में दूसरे चोर की जानकारी भी पुलिस को मिल गई है. दूसरा आरोपी नागेश्वर ओडिशा के टिटलागढ़ जेल में बंद है, जो बयानार में चोरी करने के बाद नागेश्वर ओडिशा चला गया था. टिटला गढ़ में एक अन्य चोरी के केस में उसे गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है. अब उसे ओडिशा के जेल से लाकर बयानार चोरी के मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं चोरी में शामिल तीसरा साथी राकेश फरार है, जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि तीन चोरों का यह गिरोह काफी समय से प्रदेश भर में सक्रिय है. इनका मुख्य टारगेट मोबाइल चोरी करना है. राजधानी रायपुर और आसपास के शहरों में भी इन्होंने चोरी के कई वारदातों को अंजाम दिया है. इनके खिलाफ पुलिस थानों में कई केस दर्ज हैं और इनकी पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है.