छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी पंचायत चुनाव, ड्यूटी से गैरहाजिर कर्मियों पर गिरी गाज, 8 लोगों को नोटिस - MCB PANCHAYAT ELECTION

एमसीबी पंचायत चुनाव में वोटिंग के दिन नदारद रहने वाले 8 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है.

ACTION ON KHADGAWAN EMPLOYEES
एमसीबी पंचायत चुनाव में एक्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 8:44 PM IST

एमसीबी: पूरे छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले फेज की वोटिंग समाप्त हो गई. एमसबी के खड़गवां में भी वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई. अब उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बैलेट बॉक्स में कैद हो गया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत 8 कर्मियों की ड्यूटी खड़गवां विकासखंड में लगाई गई थी. यह सब मतदान दल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे. जिसमें से आठों कर्मी ड्यूटी से नदारद रहे.

गैरहाजिर कर्मियों पर कार्रवाई: चुनाव कार्य में शामिल होने के आदेश का पालन नहीं करने और चुनाव की ड्यूटी से गायब रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई की है. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम के तहत ये एक्शन लिया गया.

किनके खिलाफ हुई कार्रवाई ?: चुनाव ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में कुल 8 कर्मियों पर कार्रवाई हुई है. उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं.

  1. सत्येंद्र सिंह,व्याख्याता
  2. अमृत, लिपिक
  3. दिलीप जायसवाल ,शिक्षक
  4. भारत सिंह,सहायक प्राध्यापक
  5. उमाशंकर साहू ,अधीक्षक
  6. प्रेम लाल,प्रयोगशाला सहायक,
  7. राजकुमार प्रसाद,सहायक शिक्षक
  8. विकास कुमार सिंह, कर्मचारी, PWD

24 घंटे के अंदर मांगा गया जवाब: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर कुल आठ कर्मचारियों को नोटिस जारी हुआ है. इनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. सही जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ जिला प्रशासन और एक्शन ले सकता है.

दंतेवाड़ा के तुमरीगुड़ा गांव में पहली बार मतदान, इंद्रावती नदी पर पुल बनने से बदली तस्वीर

बैलेट पेपर खत्म होने से वोटर्स हुए नाराज, प्रशासन ने संभाली स्थिति, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

पहाड़ी कोरवाओं ने लिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हिस्सा,90 वर्षीय रुजवा ने भी दूसरों को दिया हौसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details