बेमेतरा: बेमेतरा के भंसुली स्कूल में बच्चों से रील्स बनवाने के आरोप में एक शिक्षिका पर कार्रवाई हुई है. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्रधान प्राध्यापिका कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया है. ईटीवी भारत ने सोमवार को खबर दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने खुद महिला टीचर के ऊपर लगे शिकायत की जांच करवाई और यह एक्शन लिया.
DEO की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई: सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भंसुली की छात्राएं कलेक्टर ऑफिस आईं थी. उन्होंने कलेक्टर से प्रधान प्राध्यापिका कुमारी वर्मा के खिलाफ शिकायत की थी. छात्राओं ने आरोप लगाया था कि कुमारी वर्मा उन्हें रील बनाने के लिए कहती हैं. जब छात्राएं उनकी रील नहीं बनाती हैं तो उन्हें टीसी काटने की धमकी देती हैं. इस शिकायत पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए कहा. उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की और आरोप सही पाए गए. जिसके बाद आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
रीलबाज मैडम पर एक्शन (ETV BHARAT)
हमारी प्रिंसपल मैडम कुमारी वर्मा हमें बहुत गंदा गंदा गाली देती हैं. मोबाइल में रील बनवाती है और काम करवाती है. काम नहीं करने पर हमें टीसी काटने की धमकी देती हैं. वहीं टीसी काटने पर छत्तीसगढ़ के किसी स्कूल में एडमिशन नहीं मिलने की बात कहती है: आरोप लगाने वाली छात्राएं
रील बनाने वाली मैडम पर एक्शन (ETV BHARAT)
मैडम हमें प्रताड़ित करती हैं. एक बार तो म्यूजिक सिस्टम फेंककर उन्होंने मारने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं मैम हमें गंदा गंदा गाली देती हैं. पैर हाथ तोड़ने की धमकी देती हैं- आरोप लगाने वाली छात्रा
जांच रिपोर्ट में क्या आया सामने ?: महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक की तरफ से एक आदेश जारी किया गया. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भनसूली की 6 वी 7वी 8वी के विद्यार्थियों और गांव के सरपंच का बयान लिया गया. इस बयान में विद्यार्थियों और सरपंच ने बताया कि महिला शिक्षिका कुमारी वर्मा स्कूल से गैर हाजिर रहती थी. पढ़ाने में रूचि नहीं लेती थी. रील्स नहीं बनाने पर बच्चों को धमकाती थी. इस शिकायत की पुष्टि हुई. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. उन पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम तीन के तहत एक्शन हुआ है. कदाचार की शिकायत और उसकी पुष्टि होने पर उन्हें निलंबित किया गया है. वह मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा से अटैच किया गया है.