बांका: सावन में बिहार के बांका में कावंरिया पथ पर कांवरियों की सुरक्षा को देखकर सख्ती बढ़ा दी गई है. लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर आलाधिकारी एक्शन ले रहे हैं. काम में शिथिलता पाए जाने पर एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने एक दारोगा को निलंबित कर दिया. शिकायत मिल रही थी को वो लोगों के साथ खराब बर्ताव भी करते थे, जिसकी शिकायत पर जांच की गई थी. वहीं तीन को शोकॉज किया गया है.
एसपी ने गिराई गाज : इसके पहले पुलिस के 15 जवान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. सभी के वेतन में कटौती के लिए संबंधित जिलों के एसपी को लिखा गया है. जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मामले में एसपी सत्य प्रकाश द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि जांच में उपनियंत्रण कक्ष जिलेबिया व कटोरिया में तैनात एक दोरागा पर कार्रवाई की गई है.
एक दारोगा निलंबित, 3 को शोकॉज : पुलिस के अनुसार दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा डयूटी से अनुपस्थित रहते थे. वे लोगों के साथ सही बर्ताव भी नहीं करते थे. शिकायत पर इसकी जांच पुलिस इंस्पेक्टर की टीम से कराई गई. जांच में मामला सही पाए जाने पर ज्ञानेश्वर को निलंबित कर दिया गया है. पवन कुमार, सत्यजीत कुमार एवं अनिल कुमार यादव को शोकॉज किया है. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उक्त तीनों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
लापरवाह कर्मियों पर एक्शन की तैयारी : इसके पहले पुलिस के 15 जवान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. सभी के वेतन में कटौती के लिए संबंधित जिलों के एसपी को लिखा गया है. इधर, डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि प्रशासन की जांच में पांच दर्जन से अधिक अधिकारी, कर्मचारी व चिकित्सक अनुपस्थित मिले हैं. सभी से कारण पूछा गया है.