छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सनी लियोनी के नाम पर ये शख्स ले रहा था महतारी वंदन योजना के रुपये, बैंक खाता सीज, FIR - SUNNY LEONE

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाले कथित आरोपी ने अपने आधार नंबर का गलत इस्तेमाल की बात कही.

SUNNY LEONE MAHTARI VANDAN YOJANA
सनी लियोनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Dec 23, 2024, 1:59 PM IST

रायपुर:अभनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बघेल ने रविवार को अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा "छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार सनी लियोनी को हर महीने 1000 रुपये जारी कर रही है. यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार उजागर करता है." कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने सनी लियोन का नाम और हर महीने ट्रांसफर होने वाली राशि की जानकारी दी है.

सनी लियोनी का नाम महतारी वंदन योजना में:इस पोस्ट में जो हितग्राही से संबंधित जानकारी दी गई है, उसमें पंजीकृत आवेदक का नाम सनी लियोनी है. इसका पंजीयन क्रमांक MVY006535575 है. पति का नाम जॉनी सिंस है. इस आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार, सनी लियोनी का पता बस्तर के तालूर क्षेत्र का है और उनका आवेदन आंगनबाड़ी के माध्यम से दर्ज किया गया था. इस खाते में मार्च से हर महीने ₹1000 की राशि डाली जा रही है. खाता एसबीआई में है और उसका अंतिम का 5 अंक 76531 है. इस महीने भी उनकी राशि ट्रांसफर की गई है.

सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना के रुपये (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला: रविवार को जैसे ही ये खबर मीडिया में सुर्खी बनी, कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश शुरू कर दी. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विष्णुदेव साय सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के 70 लाख में से 50 लाख से ज्यादा में गड़बड़ी है. मृत लोगों को पैसा दिया जा रहा है. सरकार को इसकी बारीकी से जांच करनी चाहिए. इधर भाजपा ने कांग्रेस ने इन आरोपों को सिर से नकारते हुए अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दी.

कांग्रेस का महतारी वंदन योजना में भ्रष्टाचार का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम के मीडिया सलाहकार की प्रतिक्रिया:सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार जा ने एक्स पर पोस्ट कर इसे साजिश बताया है. उन्होंने कहा "यह साजिश जानबूझ कर सरकार को बदनाम करने के लिए की गई हो सकती है. इस मामले को जिस तरह उछाला गया है, उससे यह आशंका है कि राजनीतिक विरोधियों ने ही यह षड्यंत्र किया होगा."

वीरेंद्र जोशी ने सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का लिया लाभ: महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी के आरोपों के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ. बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को सौंपी. उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. साथ ही मामले में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए. महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर कार्रवाई की.

बस्तर कलेक्टर ने लिया एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया के जरिए महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी को हर महीने महतारी वंदन योजना के एक हजार मिलने की शिकायत मिली. जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है. मामले की जांच करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति जालसाजी कर राशि अपने खाते में ले रहा है.

वीरेंद्र जोशी के खिलाफ कार्रवाई: आरोपी वीरेंद्र जोशी के खिलाफ सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है. संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं.

वीरेंद्र जोशी ने बताया साइबर क्राइम:सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन का लाभ लेने वाले कथित आरोपी वीरेंद्र जोशी ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया. जोशी ने कहा "मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया गया. मेरे आधार और बैंक अकाउंट नंबर का गलत इस्तेमाल किया गया. वीरेंद्र जोशी ने कहा कि गांव में सनी लियोनी के नाम से कोई फॉर्म जमा नहीं किया गया. ये साइबर क्राइम हो सकता है. महतारी के नाम से कोई पैसा मेरे एकाउंट में जमा नहीं हो रहा है. "

महतारी वंदन योजना क्या है: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चला रही है. इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

''सनी लियोनी का नाम महतारी वंदन योजना की लिस्ट में शामिल'', कांग्रेस बीजेपी में सियासी घमासान
नए डीजीपी का ऐलान जल्द, रेस में अरूण देव आगे, पवन देव, हिमांशु गुप्ता के नाम पर भी चर्चा
जीपीएम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप
Last Updated : Dec 23, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details