छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ मोबाइल लूट केस में ब्रूस ली गिरफ्तार - MOBILE ROBBERY CASE

दुर्ग पुलिस ने मोबाइल लूट केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

MOBILE ROBBERY CASE
छत्तीसगढ़ मोबाइल लूट केस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 10:27 PM IST

दुर्ग: दुर्ग की भिलाई छावनी पुलिस ने मोबाइल लूट केस को तेजी से सुलझा लिया है. पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पवन ऊर्फ ब्रूस ली को गिरफ्तार किया है. इस केस में पुलिस ने आरोपी के शागिर्द शेख अरमान को भी अरेस्ट किया है. उसके बाद से मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया है. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने इसकी पुष्टि की है. आरोपियों ने संतोष बघेल नाम के शख्स से मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया. पहले वह पैसा लूटने आए थे, लेकिन जब पैसा नहीं मिला तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

शनिवार रात को हुई मोबाइल लूट की वारदात: भिलाई पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल लूट की यह वारदात शनिवार रात को हुई. भिलाई के कैंप 2 इलाके में सुंदर टेंट हाउस के सामने मोबाइल लूट की घटना हुई. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो बाइक सवार बदमाशों का पता चला. जिस बाइक पर ब्रूस ली ऊर्फ पवन और अरमान शेख सवार थे. पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और आरोपी के पास से लूट का मोबाइल जब्त कर लिया.

जिस युवक का मोबाइल लूटा गया है. उस युवक का नाम संतोष बघेल है. उसकी शिकायत पर हमने कार्रवाई की और आरोपी ब्रूस ली और शेख अरमान को अरेस्ट किया है- हरीश पाटिल, सीएसपी, छावनी

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई: भिलाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. लूट के केस में इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

रायपुर में सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन, अब परिजन भी हुए आंदोलन में शामिल

हेलमेट पहनकर निकले दूल्हे, धमतरी की अनोखी बारात का हुआ स्वागत

गौरघाट झरना हादसा अपडेट, पांच दिन बाद मिला मृतक राहुल सिंह का शव, रील के चक्कर में गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details