हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मनरेगा घोटाला, विदेश गए लोगों के नाम पर बनाया गया जॉब कार्ड, 3 मनरेगा मेट सस्पेंड - MNREGA SCAM IN KAITHAL

कैथल में 18 करोड़ के मनरेगा घोटाले में कार्रवाई देखने को मिली है. तीन मनरेगा मेट को सस्पेंड किया गया है.

MNREGA scam in Kaithal
कैथल में 18 करोड़ के मनरेगा घोटाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 16 hours ago

कैथल:हरियाणा के कैथल जिले में 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. बीडीपीओ सीवन कार्यालय ने शुरुआती जांच में गांव कक्हेड़ी के तीन मनरेगा मेट्स को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि चार जूनियर इंजीनियर (जेई) के कार्यों में अनियमितताएं पाई गई हैं. मंगलवार को सांसद नवीन जिंदल की अध्यक्षता में हुई दिशा मीटिंग में इस मामले की गहन समीक्षा की गई.

चार जेई के कार्यों में बड़ी चूक पाई गई : गुहला के विधायक देवेंद्र हंस ने ये मुद्दा उठाया, जिसमें मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार और फर्जी उपस्थिति का मामला सामने आया. सांसद ने तुरंत जांच के आदेश और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जांच में पाया गया कि दो विदेश गए हुए मजदूर की उपस्थिति मनरेगा के रिकॉर्ड में दर्ज कर मजदूरी का गबन किया गया. इसके अलावा इरिगेशन विभाग के संबंधित चार जेई के कार्यों में बड़ी चूक पाई गई है. बीडीपीओ ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई को लेकर इरिगेशन विभाग को पत्र लिखा गया है. आगे की कार्रवाई उनके द्वारा अमल में लाई जाएगी.

18 करोड़ के मनरेगा घोटाले में कार्रवाई शुरू (ETV Bharat)

इन मेट्स को किया किया गया सस्पेंड:

  1. रणधीर सिंह गांव कक्हेड़ी
  2. अनुज गांव कक्हेड़ी
  3. सतपाल गांव कक्हेड़ी

इरीगेशन विभाग के इन कर्मचारियों के कार्यों में मिली अनियमितता:

  1. सोनू, जेई: सरस्वती हेरिटेज डिवीजन न. 3 कैथल
  2. शुभम धीमान, जेई: सरस्वती हैरिटेज डिवीजन न. 3 कैथल
  3. सलिंदर कुमार, जेई: सरस्वती हेरिटेज डिवीजन न. 3 कैथल
  4. मनीष कुमार, जेई: सरस्वती हेरिटेज डिवीजन न.3

क्या कहा बीडीपीओ ने : सीवन बीडीपीओ नेहा शर्मा ने बताया कि उनके पास ककराला इनायत गांव की शिकायत मिली थी कि वहां के 40 से ज्यादा लोग विदेश गए हुए है, जबकि उनकी अटेंडेंस मनरेगा में लगाई जा रही है. उन्होंने इस मामले की जांच को लेकर एक कमेटी बनाई हुई है, जो फिलहाल मामले की जांच कर रही है, इस गांव के सरपंच और सचिव को इस बारे में रिपोर्ट करने के बारे में निर्देश दिए गए हैं.

कैथल में 18 करोड़ का मनरेगा घोटाला (ETV Bharat)

सरस्वती हेरिटेज डिवीजन 3 कैथल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एक्सईएन) दिग्विजय शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर के महीने में इस मामले की शिकायत मिली थी. हमें बताया गया था कि मस्टर रोल में कुछ गड़बड़ी पाई गई है. इस मामले को हमने तुरंत बीडीओ ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया. उनकी जांच रिपोर्ट के अनुसार इसमें चार जेई शामिल हैं. इस मामले पर मेरे विभाग द्वारा भी जांच जारी है. जेई से इस मामले पर बात की जाएगी. दोषी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

जेई के कार्यों में मिली अनियमितता (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें :नूंह में गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट, बड़ी संख्या में लड़कियों की टीम ने लिया हिस्सा, सारा अब्दुल्ला हुईं शरीक

ABOUT THE AUTHOR

...view details