बीजापुर : बीजापुर में पुलिस नक्सल विरोधी अभियान जोर शोर से चला रही है.जिसके तहत तर्रेम थाना अंतर्गत वाटेवागु कैंप की स्थापना की गई है.ताकि नक्सल गतिविधियों को रोका जा सके.इसी के तहत सोमवार के डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कोमटपल्ली की ओर निकली थी.जहां जवानों को बड़ी सफलता मिली है.
पहाड़ों के पीछे नक्सलियों का जखीरा बरामद :सर्चिंग के दौरान संयुक्त टीम को कोमटपल्ली जंगल के अंदर पहाड़ के पीछे हथियार बनाने का सामान मिले हैं.नक्सलियों ने बड़े चट्टानों के बीच में हथियार बनाने का उपकरण और दूसरे प्रतिबंधित चीजों को बरामद किया है. डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया कि सुरक्षा पार्टी ने नक्सलियों के गढ़ से कई सामान जब्त किए हैं.
नक्सल डंप में गैस वेल्डिंग मशीन और नोजल, आक्सीजन सिलेंडर, गैस वेल्डिंग में उपयोग आने वाला पाउडर- 08 डिब्बा, इन्वर्टर-01 नग, स्टेबलाइजर 05 नग, स्टील कंटेनर 03 नग, कमर्शियल मोटर 03 नग, ब्लोवर(धौकनी मशीन)-02 नग, ग्लेंडर मोटर-01 नग, वेल्डिंग राड 200 नग , टुकड़ा लोहे का राड छोटा बड़ा 3-3 नग, खाली मैग्जीन 03 नग, इलेक्ट्रिक स्वीच- 65 नग, रायफल सिलिंग -08 नग एवं 02 नग पोच बरामद किया गया- सुदीप सरकार, डीएसपी