गौरेला पेंड्रा मरवाही/ कोरिया: छत्तीसगढ़ में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इसके साथ ही ग्राम सरकार के लिए चुनाव संपन्न हो गए. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से निर्वाचन कार्य में कर्मियों की लापरवाही देखने को मिली. इस लापरवाही पर लगातार चुनाव अधिकारी की तरफ से कार्रवाई हो रही है. रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने एक्शन लिया है. उन्होंने पंचायत सचिव ग्राम पंचायत तरईगांव, जनपद पंचायत गौरेला में किशन राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
जीपीएम में एक और कर्मचारी पर गिरी गाज: जीपीएम में एक और कर्मचारी पर गाज गिरी है. निर्वाचन कार्य में बाधा डालने की वजह से मरवाही के पटवारी जवाहर राम चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह एक्शन भी जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने लिया है. बैलेट पेपर की प्रूफ रीडिंग में पटवारी जवाहर राम चौधरी की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान वह गैरहाजिर पाए गए. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. निलंबन अवधि के दौरान दोनों कर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.