छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में लापरवाही पर छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन, जीपीएम और कोरिया में हुई कार्रवाई - NEGLIGENCE IN PANCHAYAT ELECTIONS

छत्तीसगढ़ में चुनावी कार्य में लापरवाही पर लगातार एक्शन चल रहा है. आज फिर एक्शन हुआ है.

NEGLIGENCE IN PANCHAYAT ELECTIONS
छत्तीसगढ़ में चुनाव अधिकारियों की कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 7:53 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही/ कोरिया: छत्तीसगढ़ में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इसके साथ ही ग्राम सरकार के लिए चुनाव संपन्न हो गए. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से निर्वाचन कार्य में कर्मियों की लापरवाही देखने को मिली. इस लापरवाही पर लगातार चुनाव अधिकारी की तरफ से कार्रवाई हो रही है. रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने एक्शन लिया है. उन्होंने पंचायत सचिव ग्राम पंचायत तरईगांव, जनपद पंचायत गौरेला में किशन राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

जीपीएम में एक और कर्मचारी पर गिरी गाज: जीपीएम में एक और कर्मचारी पर गाज गिरी है. निर्वाचन कार्य में बाधा डालने की वजह से मरवाही के पटवारी जवाहर राम चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह एक्शन भी जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने लिया है. बैलेट पेपर की प्रूफ रीडिंग में पटवारी जवाहर राम चौधरी की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान वह गैरहाजिर पाए गए. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. निलंबन अवधि के दौरान दोनों कर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.

जीपीएम कलेक्टर का एक्शन (ETV BHARAT)

कोरिया में क्लर्क पर कार्रवाई: कोरिया में निर्वाचन कार्य के दौरान एक क्लर्क पर नशे का आरोप लगा. जांच में पाया गया कि प्रताप मिंज ने चुनावी ड्यूटी के दौरान नशा किया था. इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.

कोरिया जिला प्रशासन की कार्रवाई (ETV BHARAT)

जीपीएम और कोरिया में तीनों ही केस में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कार्रवाई की गई है. इस तरह लगातार चुनाव अधिकारी एक्शन मोड में हैं.

लाइवIND vs PAK LIVE: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64 रन, रोहित वनडे में 9,000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज ओपनर बने

सरगुजा संभाग में पंचायत चुनाव खत्म, बलरामपुर में ग्राम सरकार का रिजल्ट आया

कवर्धा में निकली वैकेंसी, छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details