राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई: 3 करोड़ से ज्यादा का मिला हिसाब-किताब, दो नाबालिग सहित चार चढ़े पुलिस के हत्थे

ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई में 2 नाबालिग सहित चार को पकड़ा है. इनके पास से 3 करोड़ से ज्यादा का हिसाब-किताब मिला है.

Action against online betting
ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

कुचामनसिटी:डीडवाना-कुचामन जिले की कुचामन पुलिस ने ऑनलाइन जुए-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कुचामन के पुरानी धान मंडी क्षेत्र में हुई ये कार्रवाई थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में हुई. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और वहां से चार युवकों को दस्तयाब किया जिनमें से दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है.

ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई में चार पकड़े, करोड़ों का हिसाब मिला (ETV Bharat Kuchaman City)

थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से तीन लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड, चेक बुक, उपकरण और लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए का हिसाब पाया गया. बरामद किए गए एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक अलग-अलग लोगों के और अलग-अलग बैंको के हैं. पुलिस को अंदेशा है कि ये शातिर ऑनलाइन जुए सट्टे के साथ कई साइबर फ्रॉड जैसे अपराध में तो लिप्त नहीं थे. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों पर लगवा रहा था सट्टा, 21 करोड़ के हिसाब के साथ आरोपी गिरफ्तार - betting on T20 World Cup in Kota

थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस ने दीपक वर्मा पुत्र सम्पत राज, उम्र 36 साल और महेन्द्र गुर्जर पुत्र बद्रीराम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 61 (2) बीएनएस व 3/4 आरपीजीओ एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच उप निरीक्षक शिव सिंह कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुचामन क्षेत्र में जुए-सट्टे की रोकथाम के साथ-साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सजगता से कार्रवाई करती रहेगी.

पढ़ें:जयपुर में ऑनलाइन गेमिंग एप से सट्टा खिलाने वाले 18 बुकी गिरफ्तार - Betting On Cricket

बरामदगी:पुलिस ने आरोपियों से 13 मोबाइल मय चार्जर, 3 लैपटॉप मय चार्जर, 1 मॉडेम, 17 एटीएम, 10 चैक बुक, 5 बैंक पासबुक, लिखापढ़ी की 2 बुक व 2100 रुपए नगदी व कुल 3,47,69,350 रुपयों का हिसाब पाया गया. बरामद किए गए एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक अलग-अलग लोगों के और अलग-अलग बैंकों के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details