मथुरा: वृंदावन इलाके में 300 से अधिक हरे पेड़ काटने की घटना पर वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को जैंत कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. जिसमें वृंदावन मां वैष्णो देवी मंदिर के सामने बिना अनुमति के रात के अंधेरे में सैकड़ो पर जेसीबी से काट दिए गए थे.
वन विभाग ने जिन दस लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया है. उनके नाम हैं मलिक मैसर्स डालमिया एंड संस, नारायण प्रसाद डालमिया निवासी आनंदापुर कोलकाता पश्चिम बंगाल, श्रीचंद कुमार धानुका, अरोड़ा धानुका, मरगांक धानुका, गुरु कृपा तपोवन कॉलोनी मलिक, सहित बिल्डर, जेसीबी मालिक, पोकलिन मालिक, मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि, वृंदावन छटीकरा मार्ग पर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के सामने कई एकड़ भूमि पर पेड़ लगे थे. बुधवार की देर रात भू माफिया ने जमीन का सौदा कर दिया और रात के अंधेरे में बिना अनुमति के जेसीबी से 300 से अधिक हरे पेड़ काट दिए गए. इसके लिए ना तो जिला प्रशासन की अनुमति ली गई और न ही वन विभाग से आदेश लिया गया. भू माफिया ने दबंगई से रातों-रात हरियाली की हत्या कर दी. आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
वहीं वन विभाग के रेंजर अनूप तिवारी ने बताया कि, वृन्दावन में हरे पेड़ काटने के मामले में वन विभाग की ओर से जैंत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. 10 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. बिना अनुमति के हरे पेड़ काटने के मामले में कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:गंगा की मछलियों टेंगरा, कॉमन क्रॉप, भोला और रोहू में मिला प्लास्टिक, आप भी खाते हैं तो हो जाएं सावधान - VARANASI NEWS