जयपुर.हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश का खनन विभाग पूरी तरह एक्शन में दिख रहा है. सभी खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान के दौरान शुक्रवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना रवन्ना के बजरी का अवैध परिवहन करते तीन डंपर जब्त किए गए. जिन्हें संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किया गया. ये डंपर सवाई माधोपुर की ओर बजरी का अवैध परिवहन करते हुए आ रहे थे , जिन्हें सांगानेर सदर थाना और दो डंपर को चाकसू थाने के सुपुर्द किया गया, वहीं डीग पहाड़ी के सुजात का खोला में 4 एस्क्वेटर जब्त किये गये हैं.
प्रदेश में 20 जून तक 445 उपकरण , एस्क्वेटर , डंपर और ट्रैक्टर आदि की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है. खान सचिव आनंदी ने बताया कि विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए खनन कार्य में उपयोग में आने वाली बड़ी मशीनरी की जब्ती पर जोर दिया है, ताकि अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों में भय का वातावरण बन सके. इस कार्रवाई के दौरान 21 तारीख को डीग पहाड़ी के पास सुजात का खोला में अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त चार एस्क्वेटर मशीनों को जब्त किया गया है.