नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके के जेजे कैंप पर शुक्रवार को शुरू हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. दो दिनों की कार्रवाई में अब तक दर्जनों अवैध निर्माण को तोड़ा जा चुका है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके में सर्विस रोड पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य चल रहा है. दो दिनों के इस कार्रवाई में दर्जनों पक्के निर्माण को तोड़ा जा चुका है.
अतिक्रमण के दौरान भारी पुलिस फोर्स की तैनाती क्षेत्र में की जा रही है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान तोड़े गए झुग्गीयों और बने घरों में रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. जिनके घर टूटने के बाद वे बेघर हो गए है. वह अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि हमें पर्याप्त मौका नहीं दिया गया. हमें सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया गया. दो दिन पहले नोटिस मिला और फिर तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई, जबकि हम लोग यहां पर लंबे समय से रहते आ रहे हैं.