कोडरमा:जिले के झुमरी तिलैया बाइपास के सर्विस लेन पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सर्विस रोड पर संचालित गैरेजों को हटाया जा रहा है. दरअसल, सर्विस लेन पर बड़े ट्रकों और भारी वाहनों की सर्विसिंग और रिपेयरिंग कार्य के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
इसे देखते हुए एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में डीटीओ विजय सोनी ने अभियान चलाकर सर्विस रोड पर मरम्मत के लिए खड़े ट्रकों को हटाने का निर्देश दिया, साथ ही सड़क पर वाहनों की मरम्मत करने वाले गैरेज संचालकों पर जुर्माना भी लगाया.
फोरलेन का चल रहा निर्माण कार्य
दरअसल, तिलैया बाइपास में कई जगहों पर अभी भी फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में सर्विस रोड से लोगों का आना-जाना आसान होता, लेकिन बड़ी संख्या में ट्रकों के खड़े रहने के कारण लोगों को रॉन्ग साइड से फोरलेन पर परिचालन करना पड़ता है. इससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई दुर्घटनाएं हुईं भी हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.