उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में गोकशी पर बड़ी कार्रवाई; अलीगढ़ में गभाना थाने के इंस्पेक्टर सस्पेंड, ग्रामीणों ने लगाया जाम - UP POLICE INSPECTOR SUSPEND

गभाना क्षेत्र में गोवंश काटे जा रहे थे. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण सड़क पर उतर आए.

Etv Bharat
अलीगढ़ में गोकशी के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 5:06 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में गोकशी की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों और हिंदूवादियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब बुधवार सुबह गभाना इलाके में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर ग्रामीण और हिंदूवादी नेता इकट्ठा हो गए. हिंदूवादियों ने गोवंश के अवशेष सड़क पर रखकर पलवल-दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.

जाम की सूचना मिलने पर तत्काल एसएसपी संजीव सुमन और गभाना एसडीएम विनीत मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी भी तरह ग्रामीणों और हिंदूवादियों और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया. इलाके में हुई गोकशी की घटना को लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने गभाना थाने के इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है.

गोकशी के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम. (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर पहुंचे पंडित राजगुरु शास्त्री महाराज का कहना है कि गभाना क्षेत्र में गोवंश काटे जा रहे थे. कई महीने से घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस तरह की आसपास के कई क्षेत्रों में भी घटनाएं सामने आई हैं. 22 तारीख को सुमेरपुर में भी गाय काटी गई थी.

पुलिस ने आस्वासन दिया था कि 24 घंटे में कार्रवाई करेंगे, लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई. जो गो तस्कर हैं उन्होंने 48 घंटे के अंदर चार गाय काटकर पुलिस के मुंह पर तमाचा मारा, हिंदुओं को चैलेंज कर दिया. इस बात को लेकर आज हम लोग यहां धरने पर बैठे और जाम लगाया.

अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गभाना क्षेत्र में तीन दिन में यह दूसरी घटना है. पूरे वर्ष की यह आठवीं घटना है. 3 दिन के अंदर गभाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना हो गई है, जिसके कारण यहां के ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. गोकशी की घटना हुई है उसको लेकर उन लोगों ने जाम लगाया था. गभाना एसएचओ को तत्काल सस्पेंड किया गया है. नेशनल हाईवे लगभग 2 घंटे जाम रहा है.

ये भी पढ़ेंः'अलविदा शाही हमाम...हम होंगे कामयाब'; मुगलकालीन हमाम बचाने के लिए आगरा में हेरिटेज वॉक

ABOUT THE AUTHOR

...view details