अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में गोकशी की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों और हिंदूवादियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब बुधवार सुबह गभाना इलाके में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर ग्रामीण और हिंदूवादी नेता इकट्ठा हो गए. हिंदूवादियों ने गोवंश के अवशेष सड़क पर रखकर पलवल-दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
जाम की सूचना मिलने पर तत्काल एसएसपी संजीव सुमन और गभाना एसडीएम विनीत मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी भी तरह ग्रामीणों और हिंदूवादियों और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया. इलाके में हुई गोकशी की घटना को लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने गभाना थाने के इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है.
मौके पर पहुंचे पंडित राजगुरु शास्त्री महाराज का कहना है कि गभाना क्षेत्र में गोवंश काटे जा रहे थे. कई महीने से घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस तरह की आसपास के कई क्षेत्रों में भी घटनाएं सामने आई हैं. 22 तारीख को सुमेरपुर में भी गाय काटी गई थी.