धौलपुर.एनएच 44 स्थित सागर पाडा चेक पोस्ट पर बीती रात कोतवाली थाना पुलिस ने पशुओं से भरे दो ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने गाड़ी में से 98 जिंदा पशुओं को मुक्त कराकर दो पशु तस्कर गिरफ्तार किए है. आरोपी मध्यप्रदेश से पशुओं को ट्रक में भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा इनपुट प्राप्त हुआ कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से पशु तस्कर दो गाड़ियों में पशुओं को भरकर धौलपुर जिले की सीमा में होकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं. उन्होंने बताया सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर पुलिस ने अवरोधक लगाकर सघन नाकाबंदी कराई.