राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पशुओं से भरे दो ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार - ACTION AGAINST CATTLE SMUGGLING

धौलपुर में पुलिस ने ट्रकों से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 98 पशुओं को बरामद किया है. 2 तस्करों को भी पकड़ा है.

पशु तस्कर गिरफ्तार
पशु तस्कर गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 1:59 PM IST

धौलपुर.एनएच 44 स्थित सागर पाडा चेक पोस्ट पर बीती रात कोतवाली थाना पुलिस ने पशुओं से भरे दो ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने गाड़ी में से 98 जिंदा पशुओं को मुक्त कराकर दो पशु तस्कर गिरफ्तार किए है. आरोपी मध्यप्रदेश से पशुओं को ट्रक में भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा इनपुट प्राप्त हुआ कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से पशु तस्कर दो गाड़ियों में पशुओं को भरकर धौलपुर जिले की सीमा में होकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं. उन्होंने बताया सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर पुलिस ने अवरोधक लगाकर सघन नाकाबंदी कराई.

इसे भी पढ़ें: पशुओं से भरे दो ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 106 जिंदा पशु कराए मुक्त.. चार पशु तस्कर गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो ट्रक गाड़ियों को रुकवा लिया. तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर 98 जिंदा पशु ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे. पुलिस ने मौके से सभी पशुओं को मुक्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी 32 बर्षीय शौकीन पुत्र इंसाफ खान निवासी मुरैना मध्य प्रदेश और 27 बर्षीय मौनू पुत्र सलीम निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पशु तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details