हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में खाद गोदाम पर छापेमारी, किसानों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई - HISAR FERTILIZER WAREHOUSE SEALED

हिसार में किसानों की शिकायत के बाद खाद गोदाम में छापेमारी की गई है. टीम ने ढेड से अधिक कट्टों के सैपल भरे हैं.

Action after farmers Complaint in Hisar
हिसार में किसानों की शिकायत के बाद कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 8:39 AM IST

हिसार: हरियाणा में इन दिनों किसानों को खाद की दिक्कत हो रही है. इस बीच हिसार में खाद गोदाम में छापेमार कार्रवाई की गई है. जिले के उकलाना की इद्र प्रस्थ कालोनी में एक खाद गोदाम में कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने ढेड से अधिक कट्टों के सैपल भरे हैं. फिलहाल टीम ने गोदाम को सील कर दिया है. अगर सैंपल फेल पाया जाता है मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि किसानों ने खाद की गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी.

कृषि विभाग की छापेमारी:जानकारी के मुताबिक गोदाम के बारे में पहले से ही किसी ने शिकायत की थी. शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने उकलाना की बस स्टैंड के पास जीत नगर में गोदाम में छापेमारी कर, वहां रखे गए खाद के सैंपल लिए. इस कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग हिसार से आई टीम में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. महिपाल ने इस टीम शामिल थे.

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई: इस बारे में एसडीओ अजीत सिंह ने कहा कि खाद का गोदाम अनाधिकृत था. खाद में सैपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. गोदाम में ढेड़ से अधिक भरे हुए कट्टे रखे गए थे. गोदाम को सील कर दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इस पार्टी के पास तो खाद बेचने का लाईसेंस तो है, लेकिन गोदाम अनाधिकृत है. इसलिए यहां से दो सैंपल लिए गए है. इनको लैब में भेजा जाएगा और आगे की र्कारवाई लैब रिर्पोट आने के बाद की जाएगी.

ये भी पढ़ें:डीएपी खाद ना मिलने से उग्र हुए किसानों का हल्लाबोल, नेशनल हाईवे किया जाम, खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें:डीएपी खाद की किल्लत से गुस्साए किसानों ने जींद में किया प्रदर्शन, लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details