हिसार: हरियाणा में इन दिनों किसानों को खाद की दिक्कत हो रही है. इस बीच हिसार में खाद गोदाम में छापेमार कार्रवाई की गई है. जिले के उकलाना की इद्र प्रस्थ कालोनी में एक खाद गोदाम में कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने ढेड से अधिक कट्टों के सैपल भरे हैं. फिलहाल टीम ने गोदाम को सील कर दिया है. अगर सैंपल फेल पाया जाता है मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि किसानों ने खाद की गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी.
कृषि विभाग की छापेमारी:जानकारी के मुताबिक गोदाम के बारे में पहले से ही किसी ने शिकायत की थी. शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने उकलाना की बस स्टैंड के पास जीत नगर में गोदाम में छापेमारी कर, वहां रखे गए खाद के सैंपल लिए. इस कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग हिसार से आई टीम में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. महिपाल ने इस टीम शामिल थे.