संभल : कांग्रेस से निष्कासित एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनवाना चाहते हैं. राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं. पीठाधीश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर जगह सिर्फ मोदी की ही लहर है. इसीलिए धरती का कण-कण सिर्फ मोदी मोदी बोल रहा है.
गुरुवार को पीठाधीश्वर ने कहा कि राहुल गांधी केजरीवाल से नफरत करते हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बहुत नफरत करते हैं. यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन था. यह बेमेल निकाह था, जो बिना तलाक के टूट गया. होने वाले विधानसभा चुनाव में अब दिल्ली की जनता को फैसला करना है. 5 फरवरी को यह तय हो ही जाएगा.