झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कंटेनर में मजदूर को जिंदा जलाने वाले गिरफ्तार, रंगदारी के लिए हुआ था साइट पर हमला - McCluskieganj arson case - MCCLUSKIEGANJ ARSON CASE

Container arson case in Ranchi. रांची के मैकलुस्कीगंज में आगजनी कर कंटेनर को आग के हवाले करने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के द्वारा की गई आगजनी में एक मजदूर जिंदा जल गया था. इस कांड को लोकल अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था.

Container arson case in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 8:32 PM IST

रांची: 28 मई की देर रात रांची के मैकलुस्कीगंज के करामकोचा में बीएसएनल के केबलिंग का काम कर रही सिंह इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साइट पर हमला कर आगजनी की गई थी. अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद कंटेनर को आग के हवाले कर दिया था, जिसकी वजह से संजय भुइयां नाम का एक मजदूर जिंदा जल गया था. हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची एससपी के द्वारा खलारी डीएसपी के नेतृव में एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने टेक्निकल मदद से आगजनी में शामिल पांच अपराधियों रवि मुंडा, महेश उरांव, रूपेश पहान, दिनेश उरांव और अनीश केरकेट्टा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, कट्टा और कई राउंड कारतूस बरामद किया गया है.

ऑडियो से पकड़े गए अपराधी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सिंह इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से पूर्व में अपराधियों के द्वारा ऑडियो मैसेज भेज कर रंगदारी की डिमांड की गई थी. आगजनी की वारदात के बाद पुलिस जब अपराधियों की तलाश में जुटी तब यह पता चला कि यह घटना उग्रवादी घटना नहीं है बल्कि लोकल अपराधियों के द्वारा रंगदारी वसूलने के लिए अंजाम दिया गया है. ऑडियो मैसेज को जब ग्रामीणों के बीच सुनाया गया तो उस आवाज को कई ग्रामीणों ने पहचान लिया इसके बाद सबसे पहले रवि मुंडा की गिरफ्तारी की गई. रवि मुंडा की गिरफ्तारी के बाद उसके बाकी चार साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए.

सभी का आपराधिक इतिहास

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कांड में जितने भी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं सभी का अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार रवि मुंडा पहले भी जेल जा चुका है जबकि रूपेश हत्याकांड में साल जेल में रह चुका है.


बाइक से आए मारा पीटा और आग लगा दिया

एसआईपीएल नाम की कंपनी मैक्लुस्कीगंज इलाके में बीएसएनएल के केबलिंग का काम कर रही है. 28 मई की देर रात भी मजदूर अपने काम में लगे हुए थे, इस दौरान आधा दर्जन के करीब हथियार बन्द अपराधी बाइक पर सवार हो कर पहुंचे और आते ही काम कर रहे हैं मजदूरों को पीटना शुरू कर दिया. अपराधियों ने मजदूरों को यह चेतावनी दी है कि जब तक संगठन का निर्देश नहीं मिलेगा काम नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया. कंटेनर की छत पर ही मजदूर संजय भुइयां सोया हुआ था जिसे अपराधियों के आने की सूचना नहीं मिली और वह कंटेनर में लगी आग का शिकार हो गया था.

ये भी पढ़ें-

हथियार बरामद करने में लगी थी पुलिस, हाथ लग गए सट्टा बाजार के बड़े खिलाड़ी - Betting in Ranchi

साइबर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, बड़े ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - Cyber fraud by Fake CBI officers

ABOUT THE AUTHOR

...view details