जयपुर: पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 महानगर प्रथम ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ करीब 20 दिन तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त रजनीश कुमार को 20 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक राजेश श्योराण ने अदालत को बताया कि घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने 6 मई, 2022 को खो-नागोरियान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि 4 मई को रजनीश उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया है. वह उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था और उसने उसके साथ पहले भी दुष्कर्म किया था. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.
पढ़ें:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा - Ajmer POCSO Court
सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अदालत को बताया कि पूर्व में अभियुक्त उनके घर के पास रहता था. दोनों के बीच पहचान होने पर अभियुक्त ने उसे डराकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो ले ली. जब यह बात उसने अपनी मां को बताई तो वह परिवार सहित दूसरे इलाके में आकर रहने लगे. यहां भी अभियुक्त आकर उसे आए दिन परेशान करता था.
पढ़ें:कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सुनाई 20 साल की सजा - special court for POCSO
घटना के दिन अभियुक्त उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर फरीदकोट, पंजाब ले गया. जहां उसने उसे 20 दिन तक रखा और रोज दुष्कर्म किया. अपने बचाव में अभियुक्त ने कहा कि पीड़िता और वह बस से पंजाब गए थे, लेकिन पीड़िता ने रास्ते में किसी को जानकारी नहीं दी. ना ही बाजार में शॉपिंग के समय पीड़िता ने शोर मचाया. इस पर अदालत ने कहा कि नाबालिग की सहमति कानून में कोई महत्व नहीं रखती है.