छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

फाइनेंस की बाइक को फर्जी तरीके से बेचने का धंधा, ठग गिरोह के दो आरोपी अरेस्ट - Thug gang arrested

Accused of thug gang arrested कांकेर पुलिस ने फाइनेंस की बाइक को दूसरे को बिना कागज के बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को 17 गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है.business of fraudulently selling finance bikes

Accused of thug gang arrested
ठग गिरोह के दो आरोपी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर : पुलिस ने मोटरसाइकिल खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस 17 नग मोटरसाइकिल के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से 15 लाख के मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. फायनेंस कराने के नाम पर दोनों आरोपी ठगी को अंजाम देते थे.


फाइनेंस की बाइक दूसरे को बेचने का मामला :कांकेर एसडीओपी मोहसीन खान ने बताया कि 13 सितंबर को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया थी.उसने बताया कि उसके परिचित ने लुभावना ऑफर का स्कीम बताकर 9 मार्च 2024 को शोरूम से बाइक फाइनेंस करवाई थी. इसके बाद फाइनेंस की बाइक को किसी दूसरे व्यक्ति को फर्जी तरीके से बेच दिया करते थे.कुल मिलाकर आरोपियों ने 27 लाख रुपए की बाइक फाइनेंस करवाई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज किया गया था.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नरेन्द्र सिन्हा और गोपेन्द्र पाल ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूला है.दोनों अपने-अपने पहचान वालों के पास जाकर पहले से किसी और के नाम से फाइनेंस गाड़ियों को बेच देते थे.

फाइनेंस की बाइक को फर्जी तरीके से बेचने का धंधा (ETV Bharat Chhattisgarh)

''दोनों आरोपी अक्सर ये बोलते थे कि नई गाड़ी है और पैसों की जरुरत है.इसलिए गाड़ी को अभी जितने भी पैसे हैं देकर रख लो.जब फाइनेंस कंपनी का पेपर आएगा तो तुमको दे देंगे.ग्राहक जितना भी पैसा देता था उसे ये दोनों आपस में बांट लेते थे.'' मोहसीन खान,एसडीओपी

'इसी तरह आरोपियों ने 23 मोटर सायकिलों की धोखाधड़ी की है. जिसमें से 17 मोटर सायकिल जिनकी कीमत लगभग 15 लाख के करीब है इनके पास से बरामद की गई है. अन्य मोटर सायकिलों की पतासाजी की जा रही है.वहीं मामले के दो अन्य आरोपी फरार है.

बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने संभाला पदभार, कहा- क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस - new SP Vaibhav Banker Ramanlalहाथी प्रभावित गांवों के चारों तरफ फेंसिंग, भूमि नामांतरण की प्रक्रिया ग्राम सभा में, बलरामपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मांग - Gondwana Ganatantra Partyसिम्स में वित्तीय अनियमितता, डीन और चिकित्सा अधीक्षक निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई - CIMS Dean and MS Suspended

ABOUT THE AUTHOR

...view details