छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भरतपुर में दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, धनतेरस की रात की थी हैवानियत

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ACCUSED OF RAPE AND MURDER
भरतपुर में दुष्कर्म और हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में पुलिस ने खौफनाक वारदात का खुलासा किया है. यहां के कोटाडोल इलाके में एक महिला से एक शख्स ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उसने महिला की हत्या कर दी. दुष्कर्म को लेकर महिला ने आरोपी को धमकाया था कि वह इस घटना की शिकायत पुलिस में कर देगी. इससे गुस्सा होकर आरोपी ने फावड़े से महिला पर हमला कर दिया. फावड़े से सिर पर किए गए वार के कारण महिला की मौत हो गई. पूरी घटना मंगलवार रात धनतेरस की है. बुधवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: आरोपी को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जनकपुर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि फावड़े से वार कर महिला की हत्या की है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए फावड़े, आरोपी के खून से सने कपड़े और घटनास्थल से बरामद अन्य साक्ष्य को जब्त कर लिया है.

कोटाडोल पुलिस की कार्रवाई (ETV BHARAT)

आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए गए हैं. जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. गांव में भय का माहौल है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिले: गंगा साय पैकरा, कोटाडोल थाना प्रभारी

भरतपुर विकासखंड के थाना कोटाडोल में हुई इस घटना के बाद से डर का माहौल है. इलाके में लोग डरे हुए हैं. आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर पुलिस कोर्ट में केस को मजबूती से पेश करने का दावा कर रही है. बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

प्रज्वल रेवन्ना को झटका! रेप केस में हाई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने नाबालिग बेटी और भतीजी से किया दुष्कर्म

व्यक्ति ने लोन नहीं चुकाया तो साहूकार ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details