राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाते लाया पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, चरित्र पर संदेह में इतना पीटा कि जान चली गई - wife murder accused arrested

डूंगरपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी. महिला का कसूर इतना था कि वह पति को बताए बिना घर से कहीं चली गई. इस पर युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हुआ और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

WIFE MURDER ACCUSED ARRESTED
नाते लाया पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 6:17 PM IST

नाते लाया पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (video etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर.कोतवाली थाना पुलिस ने नाते लाई पत्नी की हत्या के आरोपी पति को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद आरोपी गुजरात भाग गया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली थानाप्रभारी भगवानलाल ने बताया कि 29 जून को बिलड़ी पंचायत भवन के पीछे वीरपुर गांव में एक महिला का शव उसके घर में खाट पर पड़ा मिला था. घर में खाट के चारों पाये थाली में भरे पानी के बीच रखे थे ताकि उस पर चीटियां नहीं चढ़े. घर का पंखा भी चालू था, जिससे बदबू नहीं आए. शव की पहचान सना (28) के रूप में की गई. आसपास के लोगों ने बताया था कि मृतका सना को मनीष उर्फ मनोज बामणिया(29) तीन साल पहले नाता विवाह कर लाया था. तब से यह यहीं रह रही थी.

पढ़ें: हत्या के मामले में फरार बड़ा भाई गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से वार कर उतारा था मौत के घाट

उन्होंने बताया कि दोनों के एक बेटी भी है, लेकिन आरोपी पति उसके चरित्र पर शक करता था. गत 27 जून को महिला मनीष उर्फ मनोज को घर में सोते हुए छोड़कर चली गई. वह घंटेभर बाद वापस लौटी. इस पर आरोपी पति को उसके चरित्र पर शक हुआ. उसने महिला को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति मनीष उर्फ मनोज पुत्र रामजी बामणिया की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. कई जगह दबिश देने के बाद आरोपी के वावोल गुजरात में होने का पता लगा. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर आई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details