ETV Bharat / state

RCA पर सरकार का आधिपत्य, 8 माह से राज्य क्रिकेट पर एडहॉक कमेटी का कंट्रोल : अशोक चांदना

अशोक चांदना बोले- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर सरकार का आधिपत्य, 8 माह से एडहॉक कमेटी के हवाले राज्य क्रिकेट.

RAJASTHAN CRICKET ASSOCIATION
अशोक चांदना बोले- राज्य क्रिकेट पर एडहॉक कमेटी का कंट्रोल (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाले चुनाव को लेकर फिलहाल कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट पर पूरी तरह से राज्य सरकार का आधिपत्य हो चुका है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से वैभव गहलोत को हटाने के बाद एसोसिएशन में नागौर जिला क्रिकेट संघ से ताल्लुक रखने वाले व प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. इसके कुछ समय बाद सरकार ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर एडहॉक कमेटी बना दी, जो फिलहाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को संचालित कर रही है. माना जा रहा है कि एक बार फिर राजस्थान में आयोजित होने वाले आईपीएल के मुकाबले सरकार की ओर से ही आयोजित कराए जाएंगे. वहीं, इसको लेकर राज्य के पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव में विश्वास नहीं करती है.

उन्होंने कहा कि जब वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष चुने गए थे, तो उन्हें बिना चुनाव करवाए क्यों हटा दिया गया. यदि सरकार को राजस्थान क्रिकेट चलानी थी तो चुनाव करवाने चाहिए थे. चांदना ने कहा कि मौजूदा समय में राजस्थान के खेलों के हालात अच्छे नहीं हैं. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में कार्यकारिणी नहीं होने से खिलाड़ियों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है.

राज्य के पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - राजस्थान क्रिकेट में भाजपा के मंत्री और विधायक के पुत्र की एंट्री, RCA की राजनीति हुई दिलचस्प

कब बनी एडहॉक कमेटी : राज्य सरकार ने 28 मार्च, 2024 को राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी को भंग करके एडहॉक कमेटी का गठन किया था. उस समय यह कमेटी सिर्फ 3 महीने के लिए बनाई गई थी और इसका काम राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव करवाना था, लेकिन सरकार ने इस कमेटी को दो बार एक्सटेंशन दे दिया. ऐसे में बीते 8 महीने से राजस्थान में क्रिकेट का संचालन एडहॉक कमेटी कर रहा है और राजस्थान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एडहॉक कमेटी ने इतने लंबे समय तक राजस्थान के क्रिकेट को चलाया है.

मौजूदा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 28 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर से कमेटी को एक्सटेंशन देने की तैयारी कर रही है. फिलहाल भाजपा से विधायक जयदीप बिहानी को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें - एडहॉक कमेटी की बैठक: फिलहाल नहीं हो पाएंगे आरसीए के चुनाव, बैठक में नहीं हुई स्थिति स्पष्ट

फंड के लिए जूझ रहे : एडहॉक कमेटी के गठन के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के वित्तीय हालत लगातार बिगड़ने लगे हैं. फंड की उपलब्धता नहीं होने के कारण राज्य स्तरीय टूर्नामेंट समय पर आयोजित नहीं हो पाए. ऐसे में कमेटी के सदस्य जब बीसीसीआई के पदाधिकारी से मिले, तो कुछ फंड उपलब्ध करवाया गया. इतना ही नहीं दिवाली के मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कर्मचारियों को 4 महीने बाद तनख्वाह दी गई. मौजूदा समय में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के हालात जयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरह हो गए हैं, क्योंकि जयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में भी पिछले 3 सालों से एडहॉक कमेटी काम कर रही है और अभी तक चुनाव नहीं हो पाए हैं.

सदस्यों पर उठे सवाल : इस दौरान एडहॉक कमेटी पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. गंगानगर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ने कमेटी के कुछ सदस्यों पर आरोप लगाए थे और कहा था कि खिलाड़ियों के सलेक्शन में भेदभाव किया जा रहा है. सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो कमेटी के सदस्य हैं. इसके साथ ही कोच के सलेक्शन के समय भी कमेटी पर कई तरह के सवाल उठे थे.

जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाले चुनाव को लेकर फिलहाल कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट पर पूरी तरह से राज्य सरकार का आधिपत्य हो चुका है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से वैभव गहलोत को हटाने के बाद एसोसिएशन में नागौर जिला क्रिकेट संघ से ताल्लुक रखने वाले व प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. इसके कुछ समय बाद सरकार ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर एडहॉक कमेटी बना दी, जो फिलहाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को संचालित कर रही है. माना जा रहा है कि एक बार फिर राजस्थान में आयोजित होने वाले आईपीएल के मुकाबले सरकार की ओर से ही आयोजित कराए जाएंगे. वहीं, इसको लेकर राज्य के पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव में विश्वास नहीं करती है.

उन्होंने कहा कि जब वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष चुने गए थे, तो उन्हें बिना चुनाव करवाए क्यों हटा दिया गया. यदि सरकार को राजस्थान क्रिकेट चलानी थी तो चुनाव करवाने चाहिए थे. चांदना ने कहा कि मौजूदा समय में राजस्थान के खेलों के हालात अच्छे नहीं हैं. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में कार्यकारिणी नहीं होने से खिलाड़ियों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है.

राज्य के पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - राजस्थान क्रिकेट में भाजपा के मंत्री और विधायक के पुत्र की एंट्री, RCA की राजनीति हुई दिलचस्प

कब बनी एडहॉक कमेटी : राज्य सरकार ने 28 मार्च, 2024 को राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी को भंग करके एडहॉक कमेटी का गठन किया था. उस समय यह कमेटी सिर्फ 3 महीने के लिए बनाई गई थी और इसका काम राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव करवाना था, लेकिन सरकार ने इस कमेटी को दो बार एक्सटेंशन दे दिया. ऐसे में बीते 8 महीने से राजस्थान में क्रिकेट का संचालन एडहॉक कमेटी कर रहा है और राजस्थान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एडहॉक कमेटी ने इतने लंबे समय तक राजस्थान के क्रिकेट को चलाया है.

मौजूदा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 28 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर से कमेटी को एक्सटेंशन देने की तैयारी कर रही है. फिलहाल भाजपा से विधायक जयदीप बिहानी को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें - एडहॉक कमेटी की बैठक: फिलहाल नहीं हो पाएंगे आरसीए के चुनाव, बैठक में नहीं हुई स्थिति स्पष्ट

फंड के लिए जूझ रहे : एडहॉक कमेटी के गठन के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के वित्तीय हालत लगातार बिगड़ने लगे हैं. फंड की उपलब्धता नहीं होने के कारण राज्य स्तरीय टूर्नामेंट समय पर आयोजित नहीं हो पाए. ऐसे में कमेटी के सदस्य जब बीसीसीआई के पदाधिकारी से मिले, तो कुछ फंड उपलब्ध करवाया गया. इतना ही नहीं दिवाली के मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कर्मचारियों को 4 महीने बाद तनख्वाह दी गई. मौजूदा समय में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के हालात जयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरह हो गए हैं, क्योंकि जयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में भी पिछले 3 सालों से एडहॉक कमेटी काम कर रही है और अभी तक चुनाव नहीं हो पाए हैं.

सदस्यों पर उठे सवाल : इस दौरान एडहॉक कमेटी पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. गंगानगर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ने कमेटी के कुछ सदस्यों पर आरोप लगाए थे और कहा था कि खिलाड़ियों के सलेक्शन में भेदभाव किया जा रहा है. सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो कमेटी के सदस्य हैं. इसके साथ ही कोच के सलेक्शन के समय भी कमेटी पर कई तरह के सवाल उठे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.