कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना सदर पिहोवा की टीम ने कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में जालंधर के रहने वाले विक्रम सिंह पुत्र रमेश कुमार को पकड़ा है. पहले जांच में शामिल करने के लिए उसे हिरासत में लिया बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पिहोवा में दी अपनी शिकायत में अंग्रेज सिंह पुत्र मेवा राम ने बताया था कि वह स्पेयर पार्ट की दुकान पर हेल्पर का काम करता है. अगस्त 2022 में उसको एक शादी में विक्रम सिंह मिला था. जिसने उसको बताया कि वो विदेश भेजने का काम करता है. वहां जाकर वो काफी रुपये कमा सकता है. वो उसकी बातों में आ गया. इसके बाद उसने उसका पासपोर्ट ले लिया और यूरोप भेजने के लिए उसके साथ 10 लाख रुपए में इकरारनामा हुआ.
इसके बाद विक्रम सिंह और जगतार सिंह ने उसको पासपोर्ट और कागजात दे दिए. 2 अक्टूबर 2023 को वो उसके घर आया और बोला कि उसका वीजा लगवाना है. उनका काम जल्दी करवा देगा. उस समय करीब 7.50 लाख रुपये उन्होंने उसको दिए. इसके बाद उसने उनकों दुबई की टिकटें दी. दुबई जाने के बाद उसके साथी ने उनको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उनको भूखा प्यासा दुबई में बंधक बनाकर रखा गया. वो उनको बहुत मारते पीटते थे.