धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की घटना में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजी भरतपुर और धौलपुर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी योगेंद्र को उसके गांव सिंघावली खुर्द के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य युवकों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है.