राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आठ राज्यों में करोड़ों की साइबर ठगी करने वाला आरोपी चूरू पुलिस की गिरफ्त में - CYBER THUG ARRESTED BY CHURU POLICE

आठ राज्यों के लोगों से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले हरियाणा के हिसार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Cyber thug arrested by Churu Police
साइबर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 5:44 PM IST

चूरू:साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर सइबर ठग को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है. एसपी जय यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से साइबर पुलिस टीम ने विभिन्न बैंकों के 24 एटीएम, 13 बैंक पासबुक और आठ चेक बुक बरामद की है. विभिन्न राज्यों के दर्जनों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले आरोपी युवराज बेनीवाल उर्फ आशीष हरियाणा के हिसार का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि आरोपी बैंक वेबसाइट का क्लोन बना लेते थे. फिर लोगों को फिसिंग लिंक भेजते और इसे डाउनलोड करवा कर अकाउंट का एक्सेस ले लेते. इसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

बिना ओटीपी अकाउंट साफ करने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat Churu)

यूं आया पकड़ में:एसपी जय यादव ने बताया कि सुजानगढ़ निवासी रविकांत सोनी ने 29 जनवरी को सुजानगढ़ कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी की उसके पास 27 दिसंबर को एक मैसेज आया जो बैंक का डुप्लीकेट मैसेज था. उसमें आए एक लिंक पर क्लिक करने पर योनो एप डाऊनलोड हुआ, जो बैंक की डिजिटल साइट की तरह था. जिसने उससे इंटरनेट बैंकिंग की तरह ही यूजर आईडी और पासवर्ड डलवाए. पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आधार, पेन केवाईसी वेरिफिकेशन करते समय उसके पास 50 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का OTP आया और बिना OTP डाले ही उसके खाते से 50 हजार रुपए निकल गए.

पढ़ें:साइबर ठगी का पर्दाफाश: करोड़ों की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - 6 CYBER THUGS ARRESTED

एसपी ने दर्ज मुकदमे की तफ्तीश के लिए साइबर थाने के डीएसपी प्रशांत किरण और साइबर थानाधिकारी मुकुट बिहारी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया और साइबर एक्सपर्ट की मदद से टीम आरोपी तक पहुंची. एसपी जय यादव ने कहा आरोपी के 6 बैंक खाते फ्रीज पाए गए, जिनसे आठ राज्यों के लोगो से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. पुलिस तफ्तीश में और साइबर फ्रॉड के खुलासे की संभावना है. एसपी ने कहा गिरोह के अन्य सदस्यों को चिन्हित किया जा रहा है और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details