मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी पुलिस(मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस) ने साइबर ठगी के बड़े मामले का खुलासा किया है. सरकारी योजना के नाम पर ठगों ने किसानों के खाते से पैसे पार किया. आरोपियों ने किसानों के खाते से 9 लाख से ज्यादा की रकम पार की. इस केस में एमसीबी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के जमुई से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
किसानों को दिया झांसा: आरोपियों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम से एक APK फाइल (Android Package Kit file format) तैयार किया. उसके बाद ई सिम अपग्रेड करने के जरिए एमसीबी के किसान सूरज लाल से साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया. ऐसा करने वाले दो आरोपी थे. जो बिहार के जमुई निवासी थे. यहीं से इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. पांच दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 के बीच आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद जिस नंबर से ठगी हुई थी और जिससे किसानों को कॉल आया था. उसके आधार पर पुलिस ने पांच दिंसबर को केस दर्ज किया. एमसीबी पुलिस लगातार आरोपियों के फोन को सर्विलांस पर रखी हुई थी. इस दौरान इनके लोकेशन का पता चला. जो बिहार के जमुई का था.
आरोपियों ने सिम अपग्रेड करने के बहाने की ठगी: आरोपियों ने सिम अपग्रेड करने के बहाने इस ठगी को अंजाम दिया. फोन के सिम को फोर जी से फाइव जी में कनवर्ट करने का झांसा दिया. उसके बाद 5 दिसम्बर 2024 से 7 जनवरी 2025 के बीच 9 लाख से ज्यादा का रकम पार कर दिया. सात जनवरी के पीड़ित किसान ने पुलिस में केस दर्ज कराई. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खडगंवा में अपराध क्रमांक धारा 318 ( 4 )बीएनएस एवं 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.