नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बृहस्पतिवार देर रात हिंडन बैराज इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसका आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि बदमाश ने वसुंधरा सेक्टर तीन में बीईएल के सेवानिवृत्त डीजीएम की पत्नी से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी का नाम शादाब बताया जा रहा है. जो बंजारा वीर अब्दुल हमीद कॉलोनी डबल टंकी का रहने वाला है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, "वसुंधरा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया. इस दौरान दोनों यू टर्न लेकर हिंडन बैराज की तरफ भागने लगे. घेराबंदी के दौरान एक लुटेरा सलमान विजयनगर निवासी भागने मं कामयाब रहा जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया. एसीपी के मुताबिक, शादाब ने वसुंधरा सेक्टर-3 में पांच जुलाई की शाम को पूर्व डीजीएम की पत्नी सविता सिंह से चेन लूट की घटना करना कबूल किया.
एसीपी ने कहा," पूछताछ में उसने बताया कि वह चेन लूटने के दौरान अपने साथ तमंचा रखते हैं, जिसे बैराज के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को झाड़ियों में ले गई. जहां उसने तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया.