झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में आरोपी ने की थाना के हाजत में आत्महत्या, हत्या के मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था कैदी - SUICIDE IN POLICE CUSTODY

लातेहार में हाजत में आत्महत्या का मामला सामने आया है. हत्या के मामले में पूछताछ के लिए लाये बंदी ने यहां जान दे दी.

accused committed suicide in police custody In Latehar
आरोपी का शव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 3:19 PM IST

लातेहारः जिला में महुआडांड़ थाना के हाजत में बुधवार को एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली. आरोपी की पहचान गुमला जिला के रहने वाले संजय यादव के रूप में हुई है. सूचना के मुताबिक कैदी को पुलिस हत्या के एक मामले में पकड़ा था पर आरोपी ने आत्महत्या कर ली.

दरअसल, दो दिन पूर्व महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरो गांव में एक युवक सचिंद्र महतो की हत्या हो गई थी. छानबीन के दौरान यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या से जुड़ा हुआ पाया गया. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. बताया जाता है कि मंगलवार की रात को आरोपियों को पुलिस ने दो अलग-अलग हाजत में बंद कर दिया गया था. एक हाजत में अकेले बंद आरोपी संजय यादव ने लॉकअप में ही आत्महत्या कर ली.

युवक संजय यादव गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत पाहन टोली का रहने वाला था. इधर बुधवार को एक पुलिसकर्मी ने संजय यादव को फुलपैंट में हाजत के दरवाजे में बंधा हुआ देखा तो शोर मचाकर इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी. पुलिस अधिकारियों ने तत्काल आरोपी को हाजत से निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि हाजत में एक आरोपी की मौत हुई है. आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच आरंभ कर दी है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें- हाजत में मिला आरोपी का शव! हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा - Death in police lockup

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में थाना में मौत पर एसपी ने की कार्रवाई, दो एएसआई और थाना के मुंशी को किया सस्पेंड

इसे भी पढ़ें- लातेहार के चंदवा थाना में आरोपी की हाजत में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details