राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

13 फर्जी एटीएम कार्ड के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - FAKE ATM CASE

भरतपुर पुलिस ने 13 फर्जी एटीएम कार्ड के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार.

ETV BHARAT BHARATPUR
फर्जी एटीएम कार्ड के साथ आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT BHARATPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 10:02 PM IST

भरतपुर :जिले की सेवर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13 फर्जी एटीएम कार्ड के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास ये एटीएम कार्ड कहां से आए, इसकी पड़ताल की जा रही है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि एम्युनेशन डिपो के पास हेलक रोड पर गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति को देखा गया. जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो वह घबरा गया और सही जवाब नहीं दे सका. व्यक्ति की पहचान भीमसिंह (30) के रूप में हुई है.

तलाशी के दौरान उसके पास से 13 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए गए. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने फर्जी एटीएम कार्ड के स्रोत और उनके उपयोग के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने उसे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ये फर्जी एटीएम कार्ड कहां से प्राप्त किए और उनका उपयोग कहां-कहां किया गया.

इसे भी पढ़ें -तीन थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किए 16 साइबर ठग, 29 मोबाइल, कई सिम और फर्जी एटीएम कार्ड जब्त - 16 cyber thugs arrested

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े साइबर अपराध गिरोह का हिस्सा तो नहीं है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन फर्जी एटीएम कार्ड का उपयोग किन-किन जगहों पर किया गया है. एसपी कच्छावा ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने बैंक और एटीएम से जुड़ी जानकारियों को गोपनीय रखें. पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है, और उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details