भरतपुर :जिले की सेवर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13 फर्जी एटीएम कार्ड के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास ये एटीएम कार्ड कहां से आए, इसकी पड़ताल की जा रही है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि एम्युनेशन डिपो के पास हेलक रोड पर गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति को देखा गया. जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो वह घबरा गया और सही जवाब नहीं दे सका. व्यक्ति की पहचान भीमसिंह (30) के रूप में हुई है.
तलाशी के दौरान उसके पास से 13 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए गए. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने फर्जी एटीएम कार्ड के स्रोत और उनके उपयोग के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने उसे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ये फर्जी एटीएम कार्ड कहां से प्राप्त किए और उनका उपयोग कहां-कहां किया गया.