कानपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ठग ने एक महिला से 28 लाख रुपये की ठगी कर ली. शातिर ठग को स्वरूप नगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी मुहर, फर्जी दस्तावेज और 1.02 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्य नगर निवासी तान्या दीक्षित ने 14 नंबर को पनकी के सी ब्लॉक निवासी विक्रम व उसकी महिला सहयोगियों तृप्ति सिंगर, प्रियंका सिंगर व सानिया सिंगर के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को कई और भी अएम जानकारियां मिलीं. पता चला कि विक्रम के खिलाफ तान्या ने ही नहीं, बल्कि गणेशपुर रावतपुर निवासी विजय कुमार की पत्नी प्रियंका त्रिपाठी ने भी 45 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
प्रियंका के मुताबिक उन्होंने मकान को बंधक रखकर एक बैंक से 45 लाख रुपये का लोन कराया था. लोन के डिफॉल्ट होने पर विक्रम सिंह उनके पास आया और खुद को अधिवक्ता बताते हुए मदद करने का आश्वासन दिया.
इसी तरह पनकी निवासी अंजू त्रिपाठी ने विक्रम पर प्लॉट दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. आरोप है, कि विक्रम ने पैसे भी ले लिया और उन्हें प्लॉट भी नहीं दिलाया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की अभी से जांच पड़ताल कर रही है.