हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को भवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि हल्द्वानी के रहने वाले राकेश नेगी से उसकी दोस्त सोशल मीडिया पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इस बीच एक दिन आरोपी ने उसे हल्द्वानी में एक कमरे में बुलाया, जहां आरोपी ने पीड़िता से साथ शारीरिक संबंध बनाए.
पढ़ें-धार्मिक ध्वज के साथ अमर्यादित कृत्य करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नशे के सौदागर भी पुलिस के हत्थे चढ़े
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी ले ली थी. आरोपी ने नाबालिग को भरोसा दिया था कि वो उससे शादी करेगा. इसके बाद आरोपी ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता जब भी उसका विरोध करती तो आरोपी, उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता.
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और साथ ही किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. आखिर में पीड़िता इंसाफ के लिए पुलिस की शरण में गई और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें-कैंसर पीड़ित बच्चे को हरकी पैड़ी पर डुबोकर मारने का आरोप, हिरासत में दिल्ली के 3 परिजन, तंत्र-मंत्र का शक
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस आज आरोपी को नैनीताल जिले के भवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.