देहरादून: केदारनाथ हेली सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को देहरादून के प्रेम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को मसूरी बस अड्डा ऋषिकेश से अरेस्ट किया है. आरोपी ने ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में घूमकर चार धाम यात्रा की जानकारी ली जाती थी. उसी जानकारी के आधार पर आरोपी ने हेलीकॉप्टर कंपनी की फर्जी वेबसाइट तैयार की और लोगों को केदारनाथ हेली सर्विस टिकट के नाम पर ऑनलाइन ठगा.
पुलिस ने बताया कि झाझरा के रहने वाले प्रीतिश कुमार ने बीती 9 मई को प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में प्रीतिश कुमार ने बताया था कि उन्होंने केदारनाथ हेली सर्विस के लिए इंटरनेट पर टिकट सर्च किए थे. इसके बाद उन्होंने पवन हंस हेली सर्विस नाम की वेबसाइट से केदारनाथ से लिए हेलीकॉप्टर की टिकट बुक की.
प्रीतिश कुमार की शिकायत के अनुसार उन्होंने केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए करीब एक लाख 30 रुपए ऑनलाइन दिए थे. इसके बाद उन्होंने साइड से टिकट भी मिला था. हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने पवन हंस हेली सर्विस नाम से बनी फर्जी वेबसाइट के टिकक बुक की है.