मसूरी:सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करने पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मामले में 4 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि पहले दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है इस पूरी घटना में 18 युवक शामिल थे. जो सीसीटीवी कैमरे में पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी को बुरी तरह मारते दिखाई दिए थे.
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 29 दिसंबर को सुवाखोली पेट्रोल पंप स्वामी कुणाल सेठी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित शिकायत दी थी कि उनके सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर शराब पीने से मना करने पर कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर जान लेवा हमला किया. जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे, जिसके आधार पर कोतवाली मसूरी में तत्काल अज्ञात के खिलाफ धारा 115(2), 191, 304(2), 351(2) तथा 352 में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल 2 अभियुक्तों अर्पण थापा पुत्र अश्विनी थापा को गिरफ्तार कर लिया गया.