नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 2 और बदमाश के बीच बुधवार को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. यह बदमाश 5 नवंबर को भी पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस पर दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एल्डिको चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश जितेन्द्र को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद पुलिस बल को शक होने पर उन्होंने बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया. बाइक सवार सर्विस रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जेपी फ्लाईओवर की ओर भागने लगा. रास्ते में एटीएस तिराहे पर लगी पुलिस की दूसरी टीम जो चेकिंग कर रही थी उसने भी बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया.
इसके बाद बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर बाइक पीछे की ओर मोड़ने लगा. जिससे बाइक फिसल कर गिर गई. इसी दौरान बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस बल द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में आरोपी जितेन्द्र (35) को पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस को बदमाश के पास से 1 तमंचा .315 बोर व 1 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस, बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद हुई है.