लखनऊ : राजधानी में लव, सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है. आरोप है कि शादीशुदा युवक ने पहचान छिपाकर पहले युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. युवती ने युवक पर करीब 30 लाख रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाया है. शक होने पर युवती जब युवक के घर पहुंची, तो परिजनों ने भी मारपीट की. इसके बाद मामले की जानकारी पीड़िता ने थाने पर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, कानपुर की रहने वाली युवती लखनऊ में रहती है. युवती ने बताया कि ठाकुरगंज के हुसैनबाड़ी निवासी समीर अहमद से 2019 में इंस्टाग्राम के जरिये उसकी जान पहचान हुई थी. युवती का आरोप है कि युवक ने तब उसे अपना नाम समीर पांडेय बताया था. पहले उसने दोस्ती की और फिर प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. बहन की शादी और कारोबार के नाम पर धीरे-धीरे कर 30 लाख रुपये ऐंठ लिए. यकीन दिलाने के लिए आरोपी ने दो चेक भी दिए थे.
युवती का आरोप है कि शादी की बात पर आरोपी टालमटोल करने लगा. शक होने पर वह उसके घर पहुंच गई. वहां पता चला कि समीर का असली नाम समीर अहमद है. वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. आरोप है कि विरोध पर समीर व उसके घरवाले युवती को जबरन उसके घर ले गए और मारपीट करते हुए आरोपी के दिए गए चेक ले लिए. शिकायत करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची.