झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हादसा या हत्या! बिहार के युवक की नेशनल हाइवे पर संदिग्ध हालत में मौत - Road Accident in Palamu - ROAD ACCIDENT IN PALAMU

Road Accident in Palamu. बिहार के एक युवक की मौत झारखंड में सड़क हादसे के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. इस मामले में दोनों राज्यों की पुलिस जांच कर रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पीट पीटकर हत्या की गई है.

Road Accident in Palamu
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 10:40 PM IST

पलामू:बिहार के एक युवक की पलामू में सड़क हादसे के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद बिहार और झारखंड की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले अंकित कुमार और उसके दोस्त पलामू के हरिहरगंज के इलाके में पार्टी के आए हुए थे. पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ के पास अंकित का बाइक एक स्कॉर्पियो से टकरा गई थी. हादसे के बाद दोनों पक्ष में विवाद बढ़ा था और मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अंकित रोड पर पड़ा हुआ है और सभी लोग फरार थे.

यहां तक कि अंकित के दोस्त भी उसे छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने अंकित को इलाज के लिए बिहार के औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के क्रम में अंकित की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि अंकित की पिटाई से मौत हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाल रही है और अन्य तथ्यों की जानकारी इकट्ठा कर रही है.

हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से लगता है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि अंकित रोड पर अकेला पड़ा हुआ है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

ये भी पढ़ें:

चतरा में बस के चपेट में आने से छात्र की मौत, स्कूल के शिक्षकों पर लगा आरोप

दुमका में अलग-अलग हादसों में दो सरकारी शिक्षकों की मौत, ट्रेन से गिरकर और कंटेनर की चपेट में आने से गई जान - Two government teachers died

ABOUT THE AUTHOR

...view details