नई दिल्ली:दिल्ली के कालका जी मंदिर में देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां कल रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 17 लोग घायल हो गए. हादसा करीब रात 12:30 बजे के करीब हुआ. कार्यक्रम में बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी. ज्यादा से ज्यादा लोग मंच के नजदीक पहुंचना चाह रह थे. इसके अलावा मंच के किनारे बने साइड मंच पर भी लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. मंदिर प्रशासन और पुलिस के मना करने के बावजूद लोग काबू में नहीं आए और मंच का साइड वाला हिस्सा गिर गया. मंच का हिस्सा गिरते ही अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार कालकाजी मंदिर परिसर में आयोजित इस जागरण के लिए कोई इजाजत नहीं ली गई थी. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, सिंगर बी प्राक जो माता के जागरण में भजन गा रहे थे, उन्होंने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ठीक से हो यह बहुत जरूरी है. कालका जी महंत परिसर में यह जागरण पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा था. यह कार्यक्रम निजी था. कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार स्थानीय एसएचओ राजेश भी रात को मौजूद थे.