बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी के सामने पति और बेटे की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत, सभी नालंदा से पटना जा रहे थे

नालंदा में पिता-पुत्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. सभी नालंदा से पटना जा रहे थे. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

नालंदा में बाप-बेटे की ट्रेन से गिरकर मौत
नालंदा में बाप-बेटे की ट्रेन से गिरकर मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 7:51 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां ट्रेन के झटके से पिता-पुत्र की ट्रैक पर गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. तुरंत दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पिता-पुत्र की ट्रेन से गिरकर मौत:मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा डीह गांव निवासी विजेंद्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र पिटू कुमार और उनके ढाई वर्षीय पौत्र अरभ कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मंटू कुमार पत्नी खुशबू कुमारी और अपने ढाई साल के बीमार पुत्र को इलाज के लिए पटना जाने के लिए बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे. उसी दौरान में ट्रेन की चपेट में आने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार शाम की है.

"पिंटु कुमार का पुत्र को इलाज कराने के लिए पटना जाने के लिए बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन ट्रेन बैठने जा रहे थे. आरभ कुमार बीते कुछ महीनों से बुखार रोग से ग्रसित था. वह काफी इलाज के बाद जब ठीक नहीं हो पाया तो उसे दिखाने पटना ननिहाल लेकर जा रहे थे. तभी हादसा हो गया."- मृतक का बड़ा भाई

बेटे के इलाज के लिए जा रहे थे पटना: मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रेलवे ट्रैक के बगल से स्टेशन की ओर जाने के दौरान ट्रेन का झटका लगा. जिससे पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन फानन में दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details