मेरठः मेरठ में जाकिर कॉलोनी का 3 मंजिला मकान अचानक शनिवार की शाम भरभराकर गिर गया. मलबे में एक ही परिवार के 15 लोग दब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस, दमकल, SDRF और NDRF की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 8 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं.
मेरठ में हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम. (Video Credit; ETV Bharat) जिलाधिकारी के अनुसार हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. 5 अन्य लोगों को SDRF और NDRF की टीम ने सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने करीब 16 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हादसे के बाद बाकी बचे मकान को भी गिराने के लिए प्रशासन ने टीम लगाई है. हादसे में मारे गए 10 लोगों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी है.
ये भी पढ़ेंःयूपी में तबाही की बारिश, VIDEO; 27 यात्रियों से भरी रोडवेज बस बहते-बहते बची, लखीमपुर खीरी-कन्नौज में मकान ढहने से 4 की मौत
हादसा लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम करीब 5:15 बजे हुआ. मकान 50 साल पुराना बताया जा रहा है. मरम्मत नहीं होने के चलते मकान जर्जर हो गया था. हादसे के बाद से मौके पर एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य अफसर मौजूद हैं.
मेरठ में जर्जर मकान गिरने से कई लोग दबे. (Video Credit; ETV Bharat) डीएम दीपक मीडा ने बताया कि हादसे में साजिद (40), साजिद की बेटी सानिया (15) और डेढ़ साल की बच्ची सिमरा समेत 10 लोगों की मौत हो गई. बारिश और भीड़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी बाधा आई लेकिन, 16 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने सभी को 5 को सुरक्षित निकाल लिया.
जानकारी के मुताबिक, थाना लोहियानगर के जाकिर कॉलोनी में बुजुर्ग महिला नफो का पुराना तीन मंजिला मकान था. बरसात के चलते शनिवार शाम को तीन मंजिला मकान अचानक जमींदोज हो गया. मकान के निचले हिस्से में मवेशी भी मौजूद थे. क्योंकि मकान के निचले हिस्से में दूध की बड़ी डेयरी संचालित हो रही थी. हादसे में कई मवेशी भी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन; पावर कारपोरेशन मेरठ के अधीक्षण अभियंता और आजमगढ़ के चीफ इंजीनियर सस्पेंड