छत्तीसगढ़ में हादसों का सोमवार, कबरीधाम में खाई में गिरी बस, बालोद में भी हुई दुर्घटना - बालोद में सड़क दुर्घटना
Kabirdham Road accident कबीरधाम जिले के पोलमी घाट के हनुमान खोल के पास बरातियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई है. दुर्घटना में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस और ग्रमीणों ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया है. सड़क दुर्घटना की खबर बालोद से भी आई है. यहां स्कूटी और बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. जबकि भिलाई में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.
कवर्धा: कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमी घाट में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पोलमी घाट के हनुमान खोल के पास बारातियों से भरी बस बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है. हादसे के वक्त बस में करीब 60 से अधिक लोग सवार थे.
बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी: यह बस छत्तीसगढ़ के लोरमी से शहडोल मध्यप्रदेश बारात लेकर जा रही थी. पोलमी घाट के हनुमान खोल के पास बस 20 फीट की खाई में गिर गई. दुर्घटना के बाद बस में महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार मच गई.
पुलिस घायलों को बाहर निकालने में जुटी: आसपास से गुजरने वाले राहगीरों ने हादसे के बाद घायलों की मदद की और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है. इस बस में करीब 60 से अधिक लोग सवार थे, जिसमें 06 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को कुकदुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस घायलों को बाहर निकालने में जुटी हुई है.
कवर्धा में लगातार हो रहे हैं हादसे: आपको बता दें कि कवर्धा में जिस जगह में दुर्घटना हुई है, वहां खतरनाक घाटी है. यहां जगह-जगह आंधा मोड़ है, जिसमें थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर बड़ी दुर्घटना हो जाती है. इसी जगह पर दो दिन पहले भी अयोध्या से लौट रहे गुप्ता परिवार की कार खाई में गिरी थी, जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए थे. इससे पहले भी इसी मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.
बालोद में सड़क दुर्घटना: बालोद में भी सोमवार की दोपहर को हादसा हो गया. यहां स्कूटी और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभी है और उसका इलाज चल रहा है. महिला का नाम पार्वती है. वह पूजा करके लौट रही थी. इस दौरान हादसे का शिकार हो गई.
भिलाई स्टील प्लांट में मजदूर की मौत: भिलाई स्टील प्लांट में एक मजदूर की उस वक्त मौत हो गई. जब वह ट्रक से सामान उठाते वक्त बेहोश होकर गिर पड़ा. हादसों की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मजदूर की मौत मामले में कोई स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी.